पटना : चार घंटे तक आरक्षण टिकट काउंटर ठप, लोग परेशान
पटना : कोलकाता में मंगलवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश के साथ साथ ठनका गिरा. इसमें एक ठनका ईस्ट जोन के सर्वर बिल्डिंग पर गिरा, जिससे सर्वर ने काम करना बंद कर दिया. पूरी व्यवस्था ठप हो गयी. इससे आरक्षण टिकट बुकिंग का काम बंद हो गया. दोपहर 3:50 से रात 7:25 बजे तक सर्वर […]
पटना : कोलकाता में मंगलवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश के साथ साथ ठनका गिरा. इसमें एक ठनका ईस्ट जोन के सर्वर बिल्डिंग पर गिरा, जिससे सर्वर ने काम करना बंद कर दिया. पूरी व्यवस्था ठप हो गयी. इससे आरक्षण टिकट बुकिंग का काम बंद हो गया. दोपहर 3:50 से रात 7:25 बजे तक सर्वर ठप रहा. इस दौरान टिकट बुकिंग का काम बंद रहा. आरक्षण टिकट काउंटर से बुकिंग बंद होने से पटना जंक्शन स्थित काउंटरों पर बड़ी संख्या में लोगों को परेशान होना पड़ा.
किसी तरह विशेषज्ञों ने सर्वर ठीक किया तो रात 7:50 बजे से बुकिंग शुरू हो पायी. ईस्ट जोन के सर्वर ठप होने से पूर्व मध्य रेल के साथ-साथ पांच और रेल जोन क्षेत्र में टिकट बुकिंग बंद हो गया. इसमें ईस्टर्न रेलवे, साउथ ईस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे और नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे शामिल है. दानापुर रेल मंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि सर्वर ठप होने की सूचना मिलते ही गड़बड़ी को दुरुस्त करते हुए रात 7:25 बजे सेवा बहाल कर दी गयी.