पटना : सिपाही भर्ती परीक्षा में 9839 अभ्यर्थी सफल

पटना : बिहार पुलिस की सिपाही बहाली परीक्षा में 9839 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मंगलवार को अंतिम रिजल्ट निकाला. उसने लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की है. रिजल्ट पर्षद की वेबसाइट पर भी अपलोड है. बीते साल 29 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 6:27 AM
पटना : बिहार पुलिस की सिपाही बहाली परीक्षा में 9839 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मंगलवार को अंतिम रिजल्ट निकाला. उसने लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की है. रिजल्ट पर्षद की वेबसाइट पर भी अपलोड है.
बीते साल 29 जुलाई को 9900 पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे. अक्तूबर में इसकी लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें 42,759 सफल हुए. शारीरिक दक्षता परीक्षा में केवल 14,486 उत्तीर्ण हुए, जिनमें 6793 महिला अभ्यर्थी थीं. नियुक्ति के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन दौड़, ऊंची कूद, एवं गोला फेंक में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 9839 है.

Next Article

Exit mobile version