पटना : लड़की से छेड़खानी के वायरल वीडियो मामले में पटना जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने जांच के आदेश दिये है. आईजी ने इस संबंध में नालंदा एसपी सुधीर पेरिका को जांच के आदेश दिये है. आईजी के कहा है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाये और आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाये.
गौरतलब हो कि पीड़िता रोजाना की तरह कोचिंग से सहपाठी छात्र के साथ घर लौट रही थी, तभी छात्रा के साथ पांच बदमाशों द्वारा छेड़खानी किये जाने का वीडियो जिले में वायरल हुआ था. घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना के भरेटी असाढ़ी पथ की है. बदमाशों के चंगुल से किसी तरह भाग निकली छात्रा हिलसा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलने पर थानेदार ने कार्रवाई करते हुए पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी.
इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि जिले के हिलसा थाना के भरेटी असाढ़ी पथ पर पहले से घात लगा बैठे चार बदमाशों ने मुझे घेर लिया. साथ ही अश्लील बाते करने लगे. विरोध जताने पर छेड़खानी पर उतर आये. मैं उनलोगों से रहम के लिए अनुरोध करती रही, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी. इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति आया और मुझे गोद में उठा लिया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़िता ने आगे बताया कि इन लोगों में से एक बदमाश घटना की वीडियो बना रहा था. इसके बाद मैं बदमाशों के चंगुल से किसी तरह छूट कर भाग निकली और सीधा हिलसा थाना पहुंची. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तस्वीर और पूछताछ के आधार पर पहचान कर ली है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि इससे पहले भी लड़िकयों के साथ छेड़खानी के वीडियो वारयल हुए है. जिसमें पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए अपराधियों की पहचान कर हवालात की पीछे पहुंचा चुकी है.