फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के चिकित्सक के पुत्र ने बुधवार की सुबह गोली मार कर खुदकुशी कर ली. एम्स के चिकित्सक क्वार्टर में गोली चलने की आवाज से आसपास अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में परिजन खून से लथपथ घायल को पारस हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि चिकित्सक पुत्र 10वीं का छात्र था.
जानकारी के मुताबिक, पटना एम्स के चिकित्सक क्वार्टर में बुधवार की सुबह एम्स के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ त्रिभुवन कुमार के बेटे ने गोली मार आत्महत्या कर ली. एम्स के क्वार्टर में सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज से आसपास अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में परिजन परिजन खून से लथपथ घायल को पारस हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि अक्षत एक निजी स्कूल में 10वीं का छात्र था. अक्षत द्वारा आत्महत्या किये जाने का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच व छानबीन में जुट गयी है. साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. इस संबंध में थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि घटना का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि छात्र के पास हथियार कैसे पहुंच गया. पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद कर लिया है.
वहीं,पुलिस और एम्स के अन्य चिकित्सकों का कहना है कि अभी पारस अस्पताल ने चिकित्सक के पुत्र की मौत की पुष्टि नहीं की है.कोई कह रहा है कि वेंटिलेटर पर है. वहीं, कोई बता रहा है कि ब्रेन डेड हो गया है.