पटना : राज्य में पंचायतों के विभिन्न पदों के 2474 रिक्त सीटों पर उपचुनाव आठ जुलाई को होगा. मतगणना 10 जुलाई को होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. उपचुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही क्षेत्रों में ट्रांसफर व पोस्टिंग पर रोक लग गयी है.
उपचुनाव में जिला परिषद के 10, पंचायत समिति सदस्य के 46, मुखिया के 39, सरपंच के 45,पंचायत सदस्य के 614 व ग्राम कचहरी पंच के 1720 पदों के लिए मतदान होगा. उपचुनाव के लिए 14-20 जून तक नामांकन पत्र दाखिल होगा, जबकि 21 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. आठ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.