पटना : ‘हर प्रमंडल में एक आईटीआई बनेगा मॉडल’
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि हर प्रमंडल में एक सरकारी आईटीआई को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा. छात्रों को इसी में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. पहले सीपेट, टूल रूम आदि में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता था. उन्होंने कहा कि अगस्त में नामांकन के पहले सभी […]
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि हर प्रमंडल में एक सरकारी आईटीआई को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा. छात्रों को इसी में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. पहले सीपेट, टूल रूम आदि में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता था. उन्होंने कहा कि अगस्त में नामांकन के पहले सभी 121 सरकारी आईटीआई में जहां एनसीवीटी और एससीवीटी के अनुरूप सुविधा नहीं है, वहां सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सिन्हा बुधवार को नियोजन भवन में सरकारी आईटीआई के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सिन्हा ने बताया कि अब ट्रेनिंग के लिए छात्रों को बाहर नहीं जाना होगा. मॉडल आईटीआई में ही वो ट्रेनिंग ले सकेंगे. सभी आईटीआई में पुस्तकालय की भी व्यवस्था होगी. छात्रों को इस साल से नि:शुल्क किताब मिलेगी. पढ़ाई के बाद किताब वापस करनी होगी. ट्रेनिंग के दौरान दो सेट यूनिफाॅर्म भी मिलेंगे. जहां पर आईटीआई का अपना भवन है, वहां केवाईपी सेंटर खुलेंगे.
शुरू में 20 जगहों पर सेंटर खुलेंगे. उन्होंने कहा कि अप्रेंटिस में चयन के लिए 19 जून को भागलपुर में मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के लिए, 20 जून को पूर्णिया में पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के लिए तथा 22 जून को मोतिहारी में मोतिहारी और तिरहुत प्रमंडल के लिए चयन शिविर का आयोजन किया जायेगा.