पटना : ईद के दिन गांधी मैदान में जुटेंगे 40 हजार नमाजी, मुख्यमंत्री समेत कई वीआईपी होंगे मौजूद

आज और कल आम लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश मुख्यमंत्री समेत कई वीआईपी होंगे मौजूद पटना : ईद के मौके पर गांधी मैदान में लगभग 40 हजार लोग नमाज अदा करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य वीआईपी के वहां मौजूद रहने की संभावना है. इसके लिए 13 जून की शाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 6:50 AM
आज और कल आम लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश
मुख्यमंत्री समेत कई वीआईपी होंगे मौजूद
पटना : ईद के मौके पर गांधी मैदान में लगभग 40 हजार लोग नमाज अदा करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य वीआईपी के वहां मौजूद रहने की संभावना है. इसके लिए 13 जून की शाम से ही गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है, जो 14 और 15 जून को
भी नमाज अदा होने तक बरकरार रहेगी. बुधवार को जिलाधिकारी ने गांधी मैदान पहुंच कर प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि एक विशेष कमेटी इस मौके के लिए मंच बनवा रही है, जिसकी जांच भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता करेंगे. 14 जून की शाम को यहां दोबारा-सफाई करायी जायेगी.
निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी इसके निर्देश दिये हैं. बारिश होने पर पानी निकालने के लिए सेक्शन मशीन की व्यवस्था करने को भी कहा गया है. ईदैन कमेटी के मिस्वाहुद्दीन ने जानकारी दी है कि लगभग 40 हजार लोग नमाज अदा करने पहुंचेंगे. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता व निगम के कार्यपालक पदाधिकारी भी तैयारियों में जुटे हैं. सभी प्रमुख गेटों पर वाटर टैंक व दो वाटर एटीएम की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं.
पटना में तैनात किये जायेंगे आरएएफ के जवान
ईद पर कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी कर दी. डीजीपी केएस द्विवेदी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को जिलों में ही रहने के आदेश दिये हैं.
राज्य को मिली अर्धसैनिक बलों की कंपनियों की जिलों में तैनाती कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी अनुसार बिहार को ईद पर विशेष सुरक्षा इंतजाम के लिए पांच कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स मिला है. इसमें रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी है. इनमें एक कंपनी को भागलपुर और दूसरी कंपनी को पटना जिला में तैनात किया जा रहा है. वहीं, एसएसबी की तीन कंपनियों को सीतामढ़ी, दरभंगा और नालंदा में तैनात किया गया है.
अशोक राजपथ पर तीन दिन नहीं चलेंगे हैवी वाहन
पटना सिटी : ईद की खरीदारी करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए अशोक राजपथ पर तीन दिनों तक हैवी वाहन, मालवाहक ट्रकों व ट्रैक्टर के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि बुधवार की रात से लेकर शुक्रवार की रात तक अशोक राजपथ पर गांधी मैदान से लेकर दीदारगंज के बीच में वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी व उच्चधिकारियों को भी दी गयी है. एसडीआे ने बताया कि मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद की खरीदारी का काम रात भर चल रहा है.
इस वजह से भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा की लिहाज से यह कदम उठाया गया है. दूसरी, ओर से खाजेकलां से सदर गली के अंदर खरीदारी के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बाइक, रिक्शा व ठेला समेत अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. एसडीओ ने बताया कि सदर गली, आलमगंज, सुल्तानगंज व पत्थर की मस्जिद समेत अन्य जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
42 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैैनात
पटना सिटी : ईद को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल प्रशासन ने ईद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए चिह्नित संवदेनशील स्थानों पर थानाध्यक्षों को कड़ी चौकसी का आदेश दिया गया है, जबकि 42 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. बैठक का संचालन नियंत्रण कक्ष प्रभारी अंजय चंद्र किशोर ने किया.

Next Article

Exit mobile version