बिहार : 10वीं के छात्र ने अवैध पिस्टल से गोली मार की आत्महत्या, पटना एम्स के डॉक्टर का था बेटा

छात्र का मोबाइल लैपटॉप व कॉपी जब्त फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के चिकित्सक डॉ त्रिभुवन प्रसाद के बेटे 16 वर्षीय अक्षत कुमार ने बुधवार की सुबह पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. यह पिस्टल अवैध थी. गोली कनपटी पर लगी. गोली की आवाज सुन कर जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 7:09 AM
छात्र का मोबाइल लैपटॉप व कॉपी जब्त
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के चिकित्सक डॉ त्रिभुवन प्रसाद के बेटे 16 वर्षीय अक्षत कुमार ने बुधवार की सुबह पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली.
यह पिस्टल अवैध थी. गोली कनपटी पर लगी. गोली की आवाज सुन कर जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो उसे खून से लथपथ पाया. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. इसके बाद उसे आनन-फानन में पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी शाम पांच बजे मौत हो गयी.
अक्षत दानापुर स्थित रेडिएंट स्कूल का 10वीं का छात्र था. सूचना मिलते ही डॉक्टर के आवास पर पहुंची पुलिस ने अक्षत के कमरे में रखे मोबाइल फोन, लैपटॉप और एक कॉपी को जब्त कर लिया. साथ ही एफएसएल की टीम ने भी वहां से साक्ष्यों को एकत्रित किया.
फुलवारीशरीफ के डीएसपी रामाकांत प्रसाद ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का है. उसके पास से जो पिस्टल मिली है, वह अवैध है. यह छानबीन की जा रही है कि उसने इसे कहां से हासिल किया. पता लगाया जा रहा है कि उसकी दोस्ती किन-किन लोगों से थी? उन्होंने बताया कि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. उसके पिता का बयान लिया जायेगा. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version