19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद-पटना के बीच शुरू हुई हवाई सेवा, AC-2 के तत्काल किराये से कम पैसे में करें हवाई सफर

पटना : केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जुड़ने की योजना के तहत इलाहाबाद में लगनेवाले कुंभ के पहले इलाहाबाद-पटना के बीच हवाई सेवा गुरुवार से शुरू हो गयी. जेट एयरवेज का पहला विमान-9W3555 सुबह में करीब 6:50 में लखनऊ से उड़ान भर कर इलाहाबाद पहुंचा. इसके बाद […]

पटना : केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जुड़ने की योजना के तहत इलाहाबाद में लगनेवाले कुंभ के पहले इलाहाबाद-पटना के बीच हवाई सेवा गुरुवार से शुरू हो गयी. जेट एयरवेज का पहला विमान-9W3555 सुबह में करीब 6:50 में लखनऊ से उड़ान भर कर इलाहाबाद पहुंचा. इसके बाद जेट एयरवेज के विमान-9W3558 पटना के लिए 8:10 बजे उड़ान भरा. यह विमान समय से 35 मिनट पहले ही 9:00 बजे पटना पहुंच गया. जेट के स्टेशन मैनेजर नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस विमान संख्या 9W3558 से 50 पैसेंजर इलाहाबाद से पटना पहुंचे. वहीं, यह विमान संख्या-9W3557 बन कर पुन: इलाहाबाद के लिए रवाना हो गया. पटना से 19 पैसेंजर इलाहाबाद के लिए 10:10 में रवाना हो गये. यह विमान 11:45 में इलाहाबाद पहुंचेगा. फिर वहां से लखनऊ के लिए दोपहर में 12.40 रवाना हो जायेगा और करीब 2.00 बजे लखनऊ पहुंचेगा. लखनऊ-इलाहाबाद-पटना के लिए जेट एयरवेज मंगलवार, गुरुवार और रविवार को यह विमान उड़ान भरेगा. मालूम हो कि जेट एयरवेज का यह विमान 72 सीट वाला है.

यात्रियों को होगी समय और पैसे की बचत

इलाहाबाद से पटना की ट्रेन से दूरी 352 किलोमीटर है. यह दूरी तय करने में न्यूनतम 6:30 घंटे लगते हैं. वहीं, राजधानी एक्सप्रेस से यह दूसरी तय करने में करीब 4:54 घंटे लगते हैं. जबकि, सड़क मार्ग सेइलाहाबाद से पटना की दूरी करीब 390 किलोमीटर है. वहीं, यह दूरी तय करने में नौ घंटे से ज्यादा लगते हैं. किराये के सबंध में बात की जाये तो एसी-2 श्रेणी में तत्काल का टिकट लेने पर 1500 रुपये से ज्यादा का खर्च आता है. अगर, यात्री हवाई जहाज से इलाहाबाद का सफर करने के लिए अपना टिकट पहले बुक कराते हैं, तो उन्हें न्यूनतम 1321 रुपये का भगुतान करना पड़ेगा. हालांकि, इलाहाबाद-पटना के लिए कम दिनों में सफर करने के लिए उन्हें 1949 रुपये तक का भी भुगतान करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें