पटना : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सबको चौंकाते हुए बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राजद की इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे. इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू जी और राबड़ी जी, तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती सभी उनके पारिवारिक मित्र हैं. वह उनके आमंत्रण पर ही इफ्तार में शामिल होने आये हैं. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा नेआज अपने ताजा ट्वीट में राजद की इफ्तार पार्टी से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने लालू-राबड़ी के दोनों पुत्रों तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव और पुत्री मीसा भारती की जमकर तारीफ की है. शत्रुघ्न सिन्हा से इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट कर पीएम मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है.
What an absolutely wonderful Iftaar party at the home of Laluji! Do not have enough words to compliment Rabri Deviji and her lovely, close knit family for the warmth, love & affection that is shared & showered despite facing difficult times…1>2 pic.twitter.com/DpDMFWsJdr
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 14, 2018
…All praise for the truly worthy sons & daughters of a worthy father, who played immaculate hosts and were all a picture of poise, grace and strength in unity despite their towering father's absense. God bless all of you! Eid Mubarak to the entire nation! pic.twitter.com/p0DfRNVjPn
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 14, 2018
बता दें कि राजद की इफ्तार पार्टी में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने तंजभरे बयानों सेभाजपा पर एकबार फिर से निशाना साधतेहुएऐसी बात कही, जिसने पार्टी को सियासी मुश्किल में डाल दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा उनकी पार्टी है, लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनके परिवार की तरह हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. चर्चा है कि कहीं वह भाजपा छोड़कर राजद में शामिल होने की तो नहीं सोच रहे हैं.
हे चतुर्वेदी, सर्व्यापि, ज्ञानेश्वर, प्रधान सेवक, प्रधान रक्षक – आपको सूचना देना मेरा कर्तव्य हैं कि आपके सरकारी कर्मचारी सहमे हुए हैं। आपको जिनपर भरोसा है वो अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं। जिन तंत्रो का दुरुपयोग पहले आपलोगों पर हुआ अब उनका…1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 14, 2018
…..दुरुपयोग जारी हैं और इन संस्थाओं की कार्यक्षमता और विश्वसनीयता पर प्रश्नचिंह लग गए हैं। हे राजन अब तो जागें, और सही सलाहकारों की सलाह लें ।
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 14, 2018
उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा केराजदकी इफ्तार पार्टी में पहुंचने पर खुशी जाहिर की. राजद में उनके शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि ये फैसला उन्हें करना है, लेकिन कौन ऐसी पार्टी है जो अपने दल में शत्रुघ्न सिन्हा को शामिल नहीं करना चाहेगी. वो पटना साहिब से लंबे समय से सांसद भी रहे हैं.