बिहार में यौन उत्पीड़न का सामना कर रही छात्राएं सीधे राजभवन को कर सकती हैं शिकायतें : राज्यपाल

पटना: बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज कहा कि विश्वविद्यालयों में किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न का सामना कर रही छात्राएं सीधे राजभवन को इसकी जानकारी दे सकती हैं. राजभवन में अधिकारी नियुक्त कियेगये हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके. राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति होते हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 10:34 PM

पटना: बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज कहा कि विश्वविद्यालयों में किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न का सामना कर रही छात्राएं सीधे राजभवन को इसकी जानकारी दे सकती हैं. राजभवन में अधिकारी नियुक्त कियेगये हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके. राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति होते हैं.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज एक सम्मेलन में यह घोषणा की. जिसका आयोजन बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के छात्र संघों के पदाधिकारियों ने किया था. सत्यपाल मलिक ने कहा, यह सुनिश्चित करना हमारा धर्म है कि हमारी महिलाएं सम्मान के साथ रहें. विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रही छात्राएं छेड़छाड़ जैसी विभिन्न घटनाओं की जानकारी सीधे राजभवन को दे सकती हैं. वे संबंधित थाने से पहले संपर्क किये बिना ऐसा कर सकती हैं.

सत्यपाल मलिक ने कहा कि राजभवन में खास तौर पर अधिकारी नियुक्त कियेगये हैं और उन्हें विशेष टेलीफोन नंबर दिये गये हैं. शिकायत मिलने पर अधिकारी पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव मदद मुहैया करायेंगे. इनमें प्राथमिकी दर्ज कराना शामिल है.

वहीं, इसी सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए एक अलग आयोग गठित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version