सड़क पर बह रहा है नाले का पानी, किया प्रदर्शन
चक्का चक्का जाम करने की दी चेतावनी पटना सिटी : वार्ड संख्या 47 की जय महावीर कॉलोनी के रोड संख्या एन चार, पांच, छह व सात में नाला व सड़क निर्माण नहीं होने व संदलपुर गार्डन से लेकर संदलपुर अखाड़ा तक नाले का पानी सड़कों पर बहने से आने-जाने में हो रही परेशानी से नाराज […]
चक्का चक्का जाम करने की दी चेतावनी
पटना सिटी : वार्ड संख्या 47 की जय महावीर कॉलोनी के रोड संख्या एन चार, पांच, छह व सात में नाला व सड़क निर्माण नहीं होने व संदलपुर गार्डन से लेकर संदलपुर अखाड़ा तक नाले का पानी सड़कों पर बहने से आने-जाने में हो रही परेशानी से नाराज लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में शामिल पवन कुमार, राधा देवी, मीरा देवी, सुनीता देवी, गीता देवी व राकेश समेत अन्य का कहना था कि लगभग तीस हजार की आबादी संदलपुर रोड के दोनों तरफ रहती है, लेकिन जलजमाव, नाले का पानी सड़कों पर बहने व सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. बरसात से पहले जब स्थिति इतनी नारकीय है, तो बरसात के समय में स्थिति कितनी भयावह होगी, यह अनुमान लगाया जा सकता है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो कुम्हरार के पास चक्का जाम कर आंदोलन को तेज किया जायेगा. पीड़ितों ने बताया कि स्थिति यह है कि सड़कों पर बह रहे नाले के पानी से बच्चों व महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विवश होकर इसी पानी में होकर लोगों को आवाजाही करनी पड़ रही है.