पटना : छह और स्टेशनों पर भी रविवार को मिलेंगे आरक्षित टिकट

पटना : डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के निर्देश पर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रविवार को भी आरक्षण टिकट काउंटर खोले जायेंगे. अगले रविवार से रेल मंडल के छह और स्टेशनों पर आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. अब दानापुर मंडल के बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, हरनौत, हिलसा और इस्लामपुर स्टेशन पर रविवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 6:10 AM
पटना : डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के निर्देश पर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रविवार को भी आरक्षण टिकट काउंटर खोले जायेंगे. अगले रविवार से रेल मंडल के छह और स्टेशनों पर आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी.
अब दानापुर मंडल के बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, हरनौत, हिलसा और इस्लामपुर स्टेशन पर रविवार को भी रिजर्वेशन ऑफिस खुला रहेगा. पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी व रेल राजस्व को लेकर 17 जून से छह स्टेशनों पर आरक्षण टिकट काउंटर खुलेंगे. रविवार को सुबह 8 से 2 बजे तक टिकट की बुकिंग हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version