पटना : 55 हजार राशन दुकानों में किराये पर लगेंगी पीओएस मशीनें
पटना : राज्य की 55 हजार राशन दुकानों में कालाबाजारी रोकने के लिए किराये पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें लगायी जायेंगी. मशीन लगाने पर सालाना लगभग 93 करोड़ 39 लाख रुपये खर्च होंगे. मशीन लगाने में होनेवाले खर्च में केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी होगी. विभागीय मंत्री मदन साहनी ने बताया कि […]
पटना : राज्य की 55 हजार राशन दुकानों में कालाबाजारी रोकने के लिए किराये पर पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनें लगायी जायेंगी. मशीन लगाने पर सालाना लगभग 93 करोड़ 39 लाख रुपये खर्च होंगे.
मशीन लगाने में होनेवाले खर्च में केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी होगी. विभागीय मंत्री मदन साहनी ने बताया कि पीओएस मशीन लगाने के लिए तीन एजेंसियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मशीन के संचालन से लेकर मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी की होगी. एजेंसियों को राशि का भुगतान वितरण होनेवाले अनाज पर होगा. मशीन लगानेवाली एजेंसी को प्रति क्विंटल 17 रुपये दिये जायेंगे. जानकारों के अनुसार प्रत्येक माह चार लाख 57 हजार टन खाद्यान्न लाभुकों के बीच वितरण होता है. एजेंसियों के चयन के लिए खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने टेंडर निकाला है.