पटना : ….जब जीतन राम मांझी ने कहा, मेरी मां जिंदा होती तो परंपरा के कारण शराबबंदी कानून से जेल में रहती
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि चुनावी मोड में आने के कारण शराबबंदी कानून में संशोधन की बात की जा रही है. अब सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद कानून में संशोधन करने की बात कह लोगों को […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि चुनावी मोड में आने के कारण शराबबंदी कानून में संशोधन की बात की जा रही है. अब सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद कानून में संशोधन करने की बात कह लोगों को भरमाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर मेरी मां जिंदा रहती तो परंपरा के कारण शराबबंदी को लेकर बने तालिबानी कानून से वह जेल में रहती. उन्होंने सरकार से शराबबंदी कानून में जेल में बंद लोगों को रिहा करने के साथ सभी केसों को वापस लेने की मांग की है. पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में मांझी ने कहा कि अब नीतीश कुमार जाति कार्ड खेलने लगे हैं.