बख्तियारपुर : घर में पर्चा फेंक व्यवसायी से मांगी छह लाख की रंगदारी
बख्तियारपुर /मोकामा : बख्तियारपुर थाने के संगत पर मुहल्ले में अपराधियों ने व्यवसायी सुकन साव से छह लाख की रंगदारी मांगी है. इस बाबत व्यवसायी के घर में धमकी भरा पर्चा भी फेंका गया. पीड़ित ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक […]
बख्तियारपुर /मोकामा : बख्तियारपुर थाने के संगत पर मुहल्ले में अपराधियों ने व्यवसायी सुकन साव से छह लाख की रंगदारी मांगी है. इस बाबत व्यवसायी के घर में धमकी भरा पर्चा भी फेंका गया. पीड़ित ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात व्यवसायी के घर में पर्चा फेंका गया था. बुधवार की सुबह घर के लोगों की नजर धमकी भरे पर्चे पर पड़ी. इसमें छह लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी, लेकिन व्यवसायी ने शरारती तत्वों की करतूत समझ कर इसे गंभीरतापूर्वक नहीं लिया.
तब अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन भी घर में पर्चा फेंक कर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इससे घबरा कर गुरुवार को व्यवसायी व उसके परिजन घटना की सूचना देने थाने पहुंचे. पर्चे में अपराधियों ने अपना मोबाइल नंबर भी अंकित किया है, लेकिन इस नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है.
इधर, इस घटना को पुलिस भी शरारती तत्वों का करतूत मान रही है. थानेदार ने बताया कि छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. मालूम हो कि पीड़ित व्यवसायी की ददौर में कपड़े की दुकान है. इससे पहले भी बख्तियारपुर बाजार के किराना दुकानदार के घर पर पर्चा चिपका कर रंगदारी मांगी गयी थी. व्यवसायियों के साथ हो रही इस तरह की घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है.
बाइक की डिक्की तोड़ कर 1.30 लाख उड़ाये
दानापुर : गुरुवार को उचक्कों ने शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे 1.30 लाख रुपये उड़ा लिये. यह घटना सदर बाजार मोड़ पर दिनदहाड़े हुई. पीड़ित दलदली रोड निवासी शिक्षक राज किशोर तिवारी ने इस संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इस बाबत उसने बताया कि पत्नी के साथ मेन रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 1.30 लाख रुपये मकान बनाने के लिए निकाले.
रुपये को प्लास्टिक के थैले में रख कर बाइक की डिक्की में रखा दिया. सदर बाजार मोड़ के पास किताब की दुकान के आगे बाइक खड़ी कर डायरी खरीदने लगा. इसी बीच उचक्के बाइक की डिक्की को तोड़ कर 1.30 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा कि उचक्के राज किशोर का बैंक से ही पीछा कर रहे थे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के पास एक किराना दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज से उचक्कों की पहचान की गयी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उचक्के को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.