पटना : साली से था अवैध संबंध, साढ़ू ने किया था जानलेवा हमला, तीन लोग गिरफ्तार

साढ़ू के साथ शामिल थे दो और लोग पटना : सिगौड़ी थाना क्षेत्र के नवधरी गांव के पास 31 मार्च, 2018 को वीरन मांझी पर किये गये जानलेवा हमले के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि वीरन मांझी के अपनी साली से अवैध संबंध थे. वह अक्सर साली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 8:53 AM
साढ़ू के साथ शामिल थे दो और लोग
पटना : सिगौड़ी थाना क्षेत्र के नवधरी गांव के पास 31 मार्च, 2018 को वीरन मांझी पर किये गये जानलेवा हमले के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि वीरन मांझी के अपनी साली से अवैध संबंध थे. वह अक्सर साली के घर आता-जाता था. इस बात की जानकारी होने के बाद उसके साढ़ू ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर वीरन मांझी की हत्या की साजिश रची.
साजिश के तहत वीरन को नवधरी गांव के पास बुलाया गया. वहां वीरन के साढ़ू व उसके दो साथियों ने धारदार हथियार से वीरन का गला रेत दिया, लेकिन समय रहते उसका इलाज हो गया इसलिए वह बच गया. पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन विवाद बताकर दूसरे को फंसाने की हुई थी कोशिश
दरअसल घटना के बाद वीरन मांझी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद अब उसकी हालत में सुधार हो गया है. घटना के संबंध में शुरू में बताया गया था कि वीरन पर जमीन विवाद के मामले में हमला हुआ है. इस मामले में गांव के ही एक दूसरे आदमी को फंसाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की जांच में अब हकीकत सामने आ गयी है.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वीरन के साढ़ू योगेंद्र का इसमें हाथ है, पुलिस ने योगेंद्र को परसा बाजार के छतना गांव के पास से हिरासत में लिया है. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया कि उसकी पत्नी से वीरन का संबंध था, इसलिए उसने अपने मामा अरवल जिले के नगला मुसहरी निवासी नेकी मांझी उर्फ सत्येंद्र मांझी और अन्य सहयोगी अरवल जिले के ही झुनाठी निवासी ननह मांझी के साथ मिल कर हत्या की कोशिश की थी.

Next Article

Exit mobile version