पटना : विवि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द गठित होगा अलग आयोग :सुशील कुमार मोदी
दो साल में दूर होगी विवि-कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि डेढ़-दो साल के अंदर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जायेगी. इसके लिए बीपीएससी के जरिये असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. अब बीपीएससी नहीं, बल्कि अलग आयोग के माध्यम […]
दो साल में दूर होगी विवि-कॉलेजों में शिक्षकों की कमी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि डेढ़-दो साल के अंदर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जायेगी.
इसके लिए बीपीएससी के जरिये असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. अब बीपीएससी नहीं, बल्कि अलग आयोग के माध्यम से इनकी नियुक्ति होगी. इसका गठन जल्द िकया जायेगा. इससे नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आयेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विवि कर्मियों को समय पर वेतन देने की कार्रवाई भी की जा रही है.
इसी सत्र से बिहार के सभी विवि में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है. वह गुरुवार को एसकेएम हॉल में ‘बिहार की राजनीति में छात्र नेताओं की भूमिका सह छात्र संवाद’ में बोल रहे थे. पटना विवि के शताब्दी वर्ष
पर छात्र संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों के छात्र संगठन प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से हिस्सा नहीं ले सके.
बिना गारंटर के चार लाख रुपये तक का कर्ज : मोदी ने कहा कि छात्र राजनीति से पैदा हुआ नेतृत्व ही देश-राज्य को बदल सकता है. राज्यपाल ने छात्र संघ चुनाव करा कर 40 वर्षों से छात्र राजनीति पर लगे जंग को खत्म किया है. उन्होंने कहा कि लीडरशिप सिर्फ राजनीति नहीं, हर क्षेत्र में होनी चाहिए.
नेतृत्व नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तरह ईमानदार हो.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 40 वर्षों में छात्र राजनीति का पैटर्न बदला है. पहले सिनेमा हॉल, बस टिकट और होटल में खाने के बिल को लेकर छात्र नेतागिरी होती थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लड़कों के दर्द को समझते हुए चार लाख रुपये तक का कर्ज बिना गारंटर देने का प्रावधान किया है. इस पर लड़कों को चार फीसदी, जबकि लड़कियों को मात्र एक फीसदी ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है.
यह राशि भी पढ़ाई खत्म होने के एक साल बाद अदा करनी होती है. काॅलेज के छात्रों को रहने-खाने के लिए सरकार 60 हजार रुपये प्रतिवर्ष का कर्ज देती है. उन्होंने कहा कि राजनीति धनार्जन का माध्यम नहीं हो सकती. यह सिर्फ सेवा का माध्यम होना चाहिए. इस मौके पर पटना विवि के वीसी प्रो रास बिहारी सिंह, अनिल शर्मा, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक सिंह, पटना विवि छात्र संघ के अध्यक्ष द्विव्यांशु भारद्वाज, उपाध्यक्ष योशिता सिंह भी मौजूद थीं.
विवि के गार्जियन बनें छात्र संघ के प्रतिनिधि : राज्यपाल
छात्र संवाद में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि छात्र संघों का रोल सिर्फ आंदोलन करना नहीं है, बल्कि वे अपने विश्वविद्यालयों के गार्जियन बनें. कॉलेजों में कक्षाओं, शिक्षकों की उपस्थिति और छात्राओं के सम्मान पर नजर रखें. विश्वविद्यालयों में समय पर एकेडमिक कैलेंडर लागू कराना और डिग्रियां दिलाने के लिए दबाव बनाना भी छात्र संघों की जिम्मेदारी है. इसमें कोई दिक्कत हो तो सीधे कुलपति और फिर कुलाधिपति कार्यालय को बताएं.
लड़कियां थाने बाद में जाएं, पहले राजभवन फोन करें
मलिक ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन मिले तो बिहार के बच्चे किसी से पीछे नहीं होंगे. ओड़िशा जैसे प्रदेश में 90% काॅलेज रूसा फंड का लाभ ले रहे हैं. बिहार में भी लड़कियां अच्छा कर रही हैं. इसमें संशय नहीं कि अगला नोबल प्राइज भी बिहार की किसी लड़की को मिले. उन्होंने कहा कि कॉलेजों की मान्यता के लिए गर्ल्स कॉमन रूम और गर्ल्स ट्वायलेट अनिवार्य है. उन्होंने लड़कियों से कहा कि अगर कोई छेड़े तो थाने बाद में जाएं, पहले राजभवन में फोन करें. मेरा अफसर आपके साथ जाकर रिपोर्ट लिखवायेगा.
मुख्य सचिव स्तर के होंगे इसके अध्यक्ष
पटना. विश्वविद्यालय सेवा आयोग में अध्यक्ष सहित सात सदस्य होंगे. अध्यक्ष का स्तर प्रदेश के मुख्य सचिव या केंद्र सरकार में सचिव का होगा.
कुलपति या शिक्षाविद् भी इसके लिए पात्र होंगे. आयोग के सभी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल का होगा. अध्यक्ष 72 वर्ष और सदस्य 70 वर्ष की उम्र तक अपनी सेवा दे सकेंगे. आयोग में सचिव के पद पर राज्य में संयुक्त सचिव स्तर के पदाधिकारी की पूर्णकालिक तैनाती होगी. आयोग के तीन सदस्य संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत या सेवानिवृत्त पदाधिकारी होंगे.
अभी : बीपीएससी के जरिये 3364 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी
2017 से अब तक मैथिली, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भौतिकी, गणित के 1700 पदाें पर नियुक्ति हो गयी है
वाणिज्य, हिंदी, समाजशास्त्र के पदों के लिए साक्षात्कार होना है
15 मई को विधि विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों का रिजल्ट जारी हुआ, इससे कुछ दिन पूर्व उर्दू के असिस्टेंट प्रोफेसर का रिजल्ट निकला था.
गुरुवार को हिंदी के साक्षात्कार से पूर्व 25 जून तक आपत्तियां देने की अधिसूचना जारी हुई
आगे : विवि सेवा आयोग करेगा 9000 से अधिक पदों पर नियुक्ति
विवि पद खाली
बीआरए विवि 1861 1160
जेपी विवि 1013 636
वीकेएस विवि 1015 596
बीएन मंडल विवि 1482 698
अरबी-फारसी विवि 56 55
पटना विवि 808 492
मगध विवि 3093 1443
एलएमएन विवि 1966 1199
तिलका मांझी विवि 1489 826
केएसडीएस विवि 781 380
कुल 13564 7485