Advertisement
वैशाली में बनेगा संग्रहालय, बुद्ध के अस्थिकलश के होंगे दर्शन
पटना : भगवान बुद्ध की कर्मभूमि वैशाली में अंतरराष्ट्रीय बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इसके डिजाइन और यहां रखी जाने वाली वस्तुओं को लेकर अपनी सहमति दे दी है. अब भवन निर्माण विभाग रिवाइज रेट को लेकर कला व संस्कृति विभाग से स्वीकृति […]
पटना : भगवान बुद्ध की कर्मभूमि वैशाली में अंतरराष्ट्रीय बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इसके डिजाइन और यहां रखी जाने वाली वस्तुओं को लेकर अपनी सहमति दे दी है. अब भवन निर्माण विभाग रिवाइज रेट को लेकर कला व संस्कृति विभाग से स्वीकृति के इंतजार में है.
उम्मीद है कि इस बहुप्रतीक्षित संग्रहालय का निर्माण चार माह के भीतर शुरू हो जायेगा. इस भव्य संग्रहालय में बुद्ध के अस्थिकलश समेत उनके जीवन से जुड़ी तमाम चीजों को रखा जायेगा. ऐसे में यह अनूठा संग्रहालय राज्य में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होगा. संग्रहालय में रखी जाने वाली वस्तुओं के बारे में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने एनओसी दे दी है.
इसमें उनके घर से विदा होने, उनके उपदेश, पहली बार वैशाली की धरती से महिलाओं को संघ में प्रवेश, ज्ञान प्राप्ति सहित उनसे जुड़ी तमाम चीजें रखी जायेंगी. संग्रहालय के साथ-साथ वहां स्तूप का भी निर्माण होगा. संग्रहालय का निर्माण होने पर भगवान बुद्ध का अस्थिकलश उसमें स्थापित किया जायेगा. वर्तमान में पटना संग्रहालय में भगवान बुद्ध का अस्थिकलश है. अस्थिकलश को वैशाली में रखे जाने की बराबर मांग होती रही है. दो साल पहले वैशाली महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्थिकलश वैशाली में स्थापित किये जाने की बात कही थी.
301 करोड़ की राशि खर्च होगी
अंतरराष्ट्रीय बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के साथ स्तूप के निर्माण में लगभग 301 करोड़ खर्च होंगे. संग्रहालय के अलावा स्टोन का स्तूप बनेगा. जानकारों के अनुसार पहले कंक्रीट का स्तूप बनाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन पहले से जहां भी स्तूप का निर्माण हुआ है.
वह स्टोन का है. ऐसी स्थिति में कंक्रीट की जगह स्टोन का स्तूप बनाने पर सहमति बनी है. संग्रहालय सहित स्तूप के निर्माण के लिए 72 एकड़ जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है. जमीन को घेरने के लिए लगभग पांच करोड़ की राशि से चहारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है.
बोधगया में बनेगा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर
बौद्ध पर्यटकों की सुविधा के लिए बोधगया में अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर का निर्माण होगा. 145 करोड़ से बननेवाले अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर के निर्माण की स्वीकृति मिलने के साथ टेंडर फाइनल हो गया है. दो माह में निर्माण कार्य शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement