पटना : प्रदूषण पर रोक को पटना व बरौनी जांच प्रयोगशाला के लिए 10.91 करोड़ मंजूर

सूबे के उग्रवाद प्रभावित वन क्षेत्र की दो सड़कों को मिली मंजूरी पटना : नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र ने पटना व बरौनी में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की दो प्रयोगशालाओं के सृदृढ़ीकरण के लिए जहां 10.91 करोड़ की स्वीकृति दी है. नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ ने वर्षों से अटकी कैमूर वन्य प्राणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 4:43 AM
सूबे के उग्रवाद प्रभावित वन क्षेत्र की दो सड़कों को मिली मंजूरी
पटना : नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र ने पटना व बरौनी में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की दो प्रयोगशालाओं के सृदृढ़ीकरण के लिए जहां 10.91 करोड़ की स्वीकृति दी है.
नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ ने वर्षों से अटकी कैमूर वन्य प्राणी आश्रयणी के अंतर्गत अकबरपुर से अधौरा (55 किमी) तथा भीमबांध वन्य प्राणी आश्रयणी के तहत कुंडास्थान से भीम बांध (10 किमी) तक की सड़कों को सभी मौसमों के लिए निर्माण व कालीकरण की मंजूरी दे दी है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पर्यावरण व वन मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन का आभार जताया है.
श्री मोदी ने कहा कि गंगा व उसकी सहायक नदियों के पानी में प्रदूषण की जांच की अब तक कोई माकूल व्यवस्था नहीं थी. केंद्र सरकार ने पटना व बरौनी में दो जांच प्रयोगशालाओं के उपकरण, रसायन, संचालन व कर्मियों के मद में 10.91 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. अगले छह महीने में इन दोनों प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ कर कार्यशील कर दिया जायेगा.
कैमूर वन्य प्राणी आश्रयणी के अंतर्गत अकबरपुर (रोहतास) से अधौरा (कैमूर पहाड़ी) तक सड़क की कुल लंबाई 55.15 किमी जिसमें आश्रयणी के अंदर 39.48 किमी सड़क का कालीकरण होगा.

Next Article

Exit mobile version