पटना : अपराध का राजनीतिकीकरण करने वाले बयानबाजी कर साधु बन रहे : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर कहा है कि कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर छाती पीटने से पहले राजद को लालू-राबड़ी राज के 15 सालों का आपराधिक रिकॉर्ड देखना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि नाबालिग से बलात्कार करने के मामले में राजबल्लभ यादव के खिलाफ पार्टी ने क्या कार्रवाई की. कई मामलों में […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर कहा है कि कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर छाती पीटने से पहले राजद को लालू-राबड़ी राज के 15 सालों का आपराधिक रिकॉर्ड देखना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि नाबालिग से बलात्कार करने के मामले में राजबल्लभ यादव के खिलाफ पार्टी ने क्या कार्रवाई की. कई मामलों में सजायाफ्ता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत मिलने पर जश्न क्यों मनाया गया था. अपराध का राजनीतिकीकरण करने वाले लोग बयानबाजी कर साधु बन रहे हैं.
श्री मोदी ने एक अन्य ट्विट में कहा है कि राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी के घर लौटते वक्त और सेना के जांबाज जवान औरंगजेब की ईद में गांव जाते समय हत्या कर आतंकियों ने मानवता को शर्मसार किया और एकतरफा संघर्ष विराम की सरकार की भावना के खिलाफ कायराना हरकत की.