पुनपुन में लक्ष्मण झूला की तर्ज पर शीघ्र बनेगा ब्रिज
पुल निर्माण निगम डीपीआर काे अंतिम रूप देने में लगा, िमट्टी का नमूना िलया गया मसौढ़ी : पुनपुन के लोगों की वर्षों पुरानी लक्ष्मण झूला की तर्ज पर केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है .शनिवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के इंजीनियरों की टीम ने नदी के […]
पुल निर्माण निगम डीपीआर काे अंतिम रूप देने में लगा, िमट्टी का नमूना िलया गया
मसौढ़ी : पुनपुन के लोगों की वर्षों पुरानी लक्ष्मण झूला की तर्ज पर केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है .शनिवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के इंजीनियरों की टीम ने नदी के दोनों छोर से मिट्टी का नमूना लिया . हालांकि, पुल निर्माण निगम डीपीआर बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया है .
इस बाबत निगम के सहायक अभियंता विपुल राय ने बताया कि केबल संस्पेंशन ब्रिज की डिजाईन तैयार कर ली गयी है. साथ ही डीपीआर भी अंतिम चरण में है .उन्होंने बताया कि शनिवार को नदी के दोनो छोर की मिट्टी का नमूना लिया गया है
उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी डीपीआर के आलोक में पुल निर्माण निगम टेंडर निकालेगा .सहायक अभियंता ने बताया कि करीब 30 करोड़ की लागत से बनने वाले ब्रिज की लंबाई 120 मीटर होगी, जबकि चौड़ाई 7.50 मीटर के अलावा ब्रिज के दोनों ओर 2.50- 2.50 मीटर का फुटपाथ रहेगा .उक्त ब्रिज से हल्के वाहन समेत आमलोग आ जा सकेंगे.गौरतलब है कि उक्त ब्रिज को लेकर पुनपुन के सामाजिक कार्यकर्ता मधुसूदन सिंह समेत कई लोग वर्षों से प्रयासरत थे .
सीएम का जताया आभार
ब्रिज पर्यटन के रूप में आकर्षण का केंद्र होगा .बता दें कि इसी वर्ष 26 जनवरी के मौके पर पुनपुन के जाहिदपुर में आयोजित सभा में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों द्वारा उठाये गये ब्रिज की मांग पर कहा था कि बहुत जल्दी पुनपुन नदी पर केबल संस्पेंशन ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. अपनी मांग पूरी होते देख मधुसूदन कुमार, मनीष कुमार, प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी, पैक्स अध्यक्ष शैलेश पटेल, राजीव कुमार गांधी व पुनपुन मुखिया सतगुरु प्रसाद ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है .