पटना : शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, जगह-जगह फोर्स तैनात
पटना : शनिवार को ईद को लेकर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. तमाम सार्वजनिक स्थलों व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही सादे वेश में भी जवानों को लगाया गया है. गांधी मैदान में होने वाली नमाज को लेकर इलाके […]
पटना : शनिवार को ईद को लेकर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. तमाम सार्वजनिक स्थलों व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही सादे वेश में भी जवानों को लगाया गया है. गांधी मैदान में होने वाली नमाज को लेकर इलाके को शुक्रवार की रात से ही पूरी तरह सील कर दिया गया है.
गांधी मैदान के अंदर व बाहर मेटल डिटेक्टर, डॉग स्कवायड से जांच करायी गयी है. सुरक्षा को लेकर दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही शहर में 24 घंटे गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए रैफ की एक कंपनी भी पटना में विभिन्न जगहों पर तैनात की गयी है. इसके साथ ही वज्रवाहन व अतिरिक्त संख्या में पुलिस बलों को हर संवेदनशील जगहों पर लगा दिया गया है. नमाज पढ़ने के लिए तय किये गये स्थलों की सुरक्षा पर पुलिस की विशेष नजर है.
वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिये गये हैं. गांधी मैदान में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. तमाम सीसीटीवी कैमरों को डायल 100 से जोड़ा गया है और निगरानी शुरू हो गयी है. निगरानी रखने के लिए डायल 100 में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. सुरक्षा की व्यवस्था वहां काफी कड़ी कर दी गयी है, जहां ईद की नमाज कल पढ़ी जायेगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि ईद की सुरक्षा को लेकर हर इलाके में जवानों की तैनाती की दी गयी है.
हर तरह की स्थिति से निबटने के लिए रैफ, बीएमपी व पटना पुलिस के जवानों को लगाया गया है. इसके साथ ही क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है. यह टीम किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत ही वहां पहुंचेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी. इसके अलावा हर इलाके के डीएसपी व थानाध्यक्ष को अपने इलाके में सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
होटलों की हुई जांच
ईद को लेकर शहर में वाहन चेकिंग को बढ़ा दिया गया है और हर चौक-चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की गयी. वाहन चेकिंग चारपहिया वाहनों की भी की गयी. इसके साथ ही कोतवाली, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, पाटलिपुत्र आदि इलाके में स्थित होटलों की भी जांच की गयी. होटलों के रजिस्टर को खंगालने के साथ ही हर कमरे में जा कर पुलिस टीम ने जांच की
.
रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च
पटना सिटी : ईद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात रैपिड एकशन फोर्स के जवानों ने भी सुल्तानगंज, आलमगंज व खाजेकलां क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. एएससी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि विधि- व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए फ्लैग मार्च कराया गया है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि 42 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी, जो शनिवार की सुबह पांच बजे से प्रतिनियुक्त स्थल पर तैनात रहेंगे.
व्यवस्था का लिया जायजा
पटना : ईद को लेकर गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी मनु महाराज ने शुक्रवार को जायजा लिया. एसएसपी दल-बल के साथ गांधी मैदान पहुंचे और
सुरक्षा को लेकर अपने मातहतों को आवश्यकदिशा-निर्देश दिया.
ईद को लेकर फ्लैग मार्च
फुलवारीशरीफ . शुक्रवार को फुलवारीशरीफ में ईद को लेकर फ्लैग मार्च निकला गया. मार्च थानेसे निकल कर शहीद भगत सिंह चौक ,नया टोला व भवनपुरा होते हुए राय चौक, इसोपुर, चुनौती कुआं, मस्जिद चौराहा, पेठिया बाजार, प्रखंड गेट व टमटम पड़ाव तक गया.
मार्च का नेतृत्व थानेदार अजीत कुमार कर रहे थे . उन्होंने बताया कि ईद को लेकर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी . पर्याप्त बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा दंडाधिकारी और महिला पुलिस बल की तैनाती रहेगी.