23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की खुशियों से सराबोर होगी राजधानी, मुल्क और सूबे के लिए तरक्की मांगने का दिन आज होगा

पटना : द-उल-फित्र की खुशामदीद से राजधानी आज खुशियों से सराबोर होगी. शनिवार को खास मौका होगा. माह-ए-रमजान के खत्म होने के बाद मुबारक-ए-ईद कहने की बारी आज होगी. खुदा के सजदे में सिर झुका कर मुल्क और सूबे के लिए तरक्की मांगने का दिन आज होगा. हर ओर इत्र की खुशबू और उसके साथ […]

पटना : द-उल-फित्र की खुशामदीद से राजधानी आज खुशियों से सराबोर होगी. शनिवार को खास मौका होगा. माह-ए-रमजान के खत्म होने के बाद मुबारक-ए-ईद कहने की बारी आज होगी. खुदा के सजदे में सिर झुका कर मुल्क और सूबे के लिए तरक्की मांगने का दिन आज होगा.
हर ओर इत्र की खुशबू और उसके साथ गले लग कर प्रेम की महक को पूरी तबीयत से बिखेरने का मौका भी आज होगा. इस मौके को खास बनाते हुए राजधानी में ईद-उल-फित्र का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जायेगा.
ईदगाह व मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की जायेगी. देश की तरक्की की दुआ करने के लिए गांधी मैदान से लेकर हज भवन और ईदगाहों में नमाज अदा होगी.
मीठी सेवइयों के साथ बांटेंगे ईद की खुशी : नमाज के बाद मीठी सेवइयों के साथ ईद की खुशियां बांटी जायेगी. बच्चे बड़ों से ईदी लेंगे और बड़ों द्वारा समाज के सभी लोगों के साथ मिल्लत से रहने का संदेश देंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे भी हिस्सा लेंगे. इमारत-ए-शरिया में सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच में नमाज अदा की जायेगी. सब्जीबाग मस्जिद के मौलाना आलम कासमी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि सभी ईद की खुशियों में प्रेम के साथ शिरकत करें. कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी ने भी मुबारकबाद दी है.
नम आंखों से अदा की गयी अलविदा की नमाज : फुलवारीशरीफ. रहमतों व नेमतों की बारिश का मुकद्दस माहे रमजान का शुक्रवार को आखिरी रोजा रहा. इस माहे रमजान में पांचवें जुमे की नमाज अदा की गयी. अमूमन रमजान माह में चार ही जुमे की नमाज होती है, लेकिन इस बार 29 का चांद नजर नहीं आने के चलते पांच जुमे की नमाज अदा की गयी. खुदा की बारगाह में सजदा करते हुए नम आंखों से अकीदत के साथ मस्जिदों में नमाज-ए-अलविदा अदा की. अलविदा नमाज के साथ ही ईद के करीब आने की खुशी रोजेदारों में परवान चढ़ जाती है. नमाज अदा करने के दौरान मस्जिदों में बुजुर्ग, नौजवानों के साथ छोटे बच्चे भी काफी संख्या में दिखे.
गांधी मैदान पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, देंगे ईद की मुबारकबाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ईद की खुशियों में शरीक होंगे.
वे सुबह आठ बजे गांधी मैदान पहुंच कर ईद की मुबारकबाद पूरे राज्य भर के मुस्लिम धर्मावलंबियों को देंगे और उसके बाद खानकाह मुजिबिया, इमारत-ए-शरिया फुलवारी के साथ अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया पहुंचने का भी कार्यक्रम रखा गया है. जहां वे लोगों को ईद की मुबारक बाद देंगे.
गांधी मैदान में चालीस हजार से ज्यादा नमाजियों के लिए नमाज अदा करने की व्यवस्था की गयी है. नमाज इदैन कमेटी के बैनर तले अदा की जायेगी. गांधी मैदान के अलावा पटना में जंक्शन जामा मस्जिद, फुलवारीशरीफ, गुलजारबाग ईदगाह, दानापुर के ईदगाह, करबला मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करेंगे.
बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
पटना सिटी : अलविदा जुमे की नमाज अदा होने के साथ शनिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा. इसी की तैयारी में नमाज के बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सजी मौसमी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी थी. मुस्लिम इलाकों में अलग रौनक दिख रही थी.
वहां सजी मौसमी दुकानों पर लोग बाकरखानी, सेवई लच्छा व इत्र की खरीदारी कर रहे थे. वहीं, ईद के पकवान के लिए सामान की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी.वहीं, मोहल्ले को रंगीन बल्बों व रोलेक्स से आकर्षक सजावट की गयी है. मौसमी दुकानदारों की ओर से सजायी गयी दुकानों पर खरीदारी का सिलसिला रात भर चला.
अकीदत से अदा हुई अलविदा की नमाज
पटना सिटी. अल्लाह के रहमत व बरकतों वाले महीना रमजान में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद के प्रांगण से लेकर सड़कों तक नमाजियों की भीड़ जुटी थी. अकीदतमंदों ने अलविदा जुमे की नवाज अदा की. नमाज अदा कर रोजेदारों ने सांप्रदायिक सौहार्द व कौम की तरक्की हो यह दुआ मांगी. कुम्हरार के पास स्थित शेरशाही मस्जिद ,जामा मस्जिद घसियारी गली, झाऊगंज स्थित अंबर की मस्जिद के साथ ,आलमगंज, सुल्तानगंज, दादर मंडी, लोदी कटरा, सदर गली, बंटाऊ कुआं, पठान टोली,बौली मदरसा गली स्थित शाही जामा मस्जिद मदरसा हाउस आदि में भी लोग नमाज अदा करने पहुंचे.
गुलजार रहे बाजार
फुलवारीशरीफ. मुसलमानों के लिए खुशियों और दुआओं की सौगात लेकर ईद अा गयी. शनिवार को पूरे देश में ईद उल्लास और उत्साह के बीच मनायी जायेगी.
शुक्रवार को पूरे दिन और रात में लोगों ने ईद को लेकर जम कर खरीदारी की. ईद की खरीदारी को लेकर सारा शहर गुलजार रहा. मुस्लिम बहुल इलाकों सब्जीबाग, पटना मार्केट ,राजा बाजार, समनपुरा, फुलवारीशरीफ के महतवाना इलाके में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
सेवइयों से लेकर एसी-फ्रिज तक की होती रही खरीदारी
पटना : जिसका दिन एक माह से बेसब्र इंतजार था वह पल आखिरकार आया. ईद का चांद दिखने के ऐलान के बाद बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर फुलवारी, दानापुर, सब्जीबाग, पत्थर की मस्जिद, सुल्तानगंज, पश्चिम दरवाजा, पटना सिटी के मुख्य बाजार सहित गलियां पूरी तरह गुलजार रही. रेडीमेड गारमेंट, कॉस्मेटिक, श्रृंगार, इत्र और टोपी आदि दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही. चांद रात पर करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ. शुक्रवार को सुबह से ही गर्मी के कारण लोगों में कम उत्साह दिखा. लेकिन चांद रात पर नजारा कुछ और ही था.
ईद पर इस बार इलेक्ट्रोनिक सामानों का मार्केट ज्यादा अच्छा रहा. लोगों में एलईडी टीवी और होम थियेटर लेने की दिलचस्पी ज्यादा दिखी. इसके अलावा फ्रिज, एसी अौर कूलर की डिमांड देखने को मिली. मोबाइल की भी बिक्री जमकर हुई.
इसके मौके पर दुकानदारों ने आकर्षक आॅफर भी दिये. आदित्य विजन के महाप्रबंधक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग 40 फीसदी का ग्रोथ रहा है. एसी की मांग सबसे अधिक रही. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन साल से ईद पर इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने का चलन बढ़ा है.
युवाओं ने स्टाइलिश जींस एवं टी-शर्ट तो बुजुर्गों ने कुर्ता और पायजामा की खरीदारी की. महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की. महिलाओं अौर युवतियों ने शूट तथा बच्चियों ने फ्रॉक शूट की खरीदारी की. बच्चों ने भी सुंदर पोशाक खरीदी. भीड़ के कारण बाजारों में जाम की स्थिति भी बनी रही. इस दौरान इत्र का कारोबार जमकर महका.
रोजेदार स्वयं आकलन करें रोजा कैसा रहा : मुनएमी
खानकाह मुनएमिया
मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी कहते हैं कि ईद ऐसा अनूठा व्यवहार है, जो किसी ऐतिहासिक घटना से नहीं जुड़ा है, बल्कि अल्लाह के हुकूम को रमजान में अमल में लाने, दान-पुण्य करने का नाम है.
ईद की पूर्व रात्रि को बंदों को स्वयं आकलन करना चाहिए कि रोजा कैसा रहा, इससे सुखद अनुभूति होती है. साथ ही उससे ज्यादा दुख होता है कि उसने इस पवित्र महीने में क्या खोया. आत्म विवेचना ही मनुष्य को अल्लाह की इबादत के प्रति वचनबद्धता कायम रखने का सशक्त माध्यम होता है क्योंकि हजरत अली भी कहते है कि ईद तो उसी की है जो नंगे के बदन पर कपड़ा, किसी भूखे-प्यासे व जरूरतमंदों की मदद करना ही ईद है. ईद में अल्लाह बंदों पर दया, कृपा, करूणा व परोपकार करता है.
ईद को लेकर प्रशासन चौकस
फतुहा : पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में ईद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है.पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के फतुहा, नदी थाना ,खुसरूपुर व दीदारगंज इलाकों के ईदगाहों व मस्जिदों में डीएसपी सुनील कुमार व संबधित थानों के प्रभारियों ने जायजा लिया. फतुहा थाना क्षेत्र के सोरा कोठी मस्जिद व रायपुरा ईदगाह,नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर, जेठूली, कच्चीदरगाह, सबलपुर और खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदासबीघा, कुर्था, बैकटपुर आदि में ईद के दिन शनिवार को नमाज होनी है.
ईद पर ईदी का है विशेष महत्व
चांद नजर आते ही हर तरफ ईद की खुशियां छाने लगी हैं. लोगों ने अपने करीबी रिश्तेदारों को ईद की बधाइयां देनी भी शुरू कर दी हैं.
ईद के मौके पर ईदी की विशेष महत्व है. ईद में लोग अपने करीबी रिश्तेदार, परिवार व दोस्तों को गिफ्ट के रूप में ईदी देना नहीं भूलते हैं. ईदी देने की परंपरा बहुत पुरानी है. ईदी ईद की खुशियों में चार-चांद लगा देता है. बेली रोड के शादाब खान ने बताया कि इस त्योहार में लोग बच्चों को ईदी के रूप में प्यार बांटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें