अगले पांच दिन तक चढ़ेगा पारा, 20 तक मॉनसून आने की संभावना नहीं

राजदेव पांडेय माॅनसून. उत्तरी बिहार के जिलों में माॅनसून की दस्तक 25 जून तक टल सकती है बिहार में औसत माॅनसूनी बारिश की संभावनाएं और कमजोर पटना : बिहार में सामान्य माॅनसूनी बारिश की संभावनाएं लगातार कमजोर होती जा रही हैं. समूचे बिहार में 20 जून तक बारिश होने की संभावना न के बराबर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 5:54 AM
राजदेव पांडेय
माॅनसून. उत्तरी बिहार के जिलों में माॅनसून की दस्तक 25 जून तक टल सकती है
बिहार में औसत माॅनसूनी बारिश की संभावनाएं और कमजोर
पटना : बिहार में सामान्य माॅनसूनी बारिश की संभावनाएं लगातार कमजोर होती जा रही हैं. समूचे बिहार में 20 जून तक बारिश होने की संभावना न के बराबर है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी. लू चलने की आशंका पुख्ता हो गयी है. खासतौर पर उत्तरी बिहार के जिलों में माॅनसून की दस्तक 25 जून तक टल सकती है.
कम बारिश होने से इस इलाके में खास तौर पर सब्जी और मक्का उत्पादक किसानों को विशेष एडवाइजरी जारी कर दी गयी है. थोड़ी बहुत कहीं-कहीं बारिश स्थानीय पर्यावरणीय दशाओं से प्रभावित होकर हो सकती है. उत्तरी बिहार की तरह दक्षिणी बिहार भी भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा. वरिष्ठ मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी भारत खासतौर पर असम के आस-पास माॅनसूनी हवा कमजोर पड़ गयी है.
जारी किया गया विशेष अलर्ट
दुधारू पशुओं में गलघोंटू,लंगड़ी और खुरहा बीमारी जोर पकड़ सकती है. उसके लिए टीकाकरण करा लें.सटीक नहीं रहे पूर्वानुमान : गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग बिहार में माॅनसून के दस्तक देने की दो बार भविष्यवाणी कर चुका है. पहले 7-10 जून तक और इसके बाद 12 से 15 जून तक माॅनसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान जारी किया गया था. ये दोनों पूर्वानुमान सटीक नहीं निकले.
माॅनसून के प्रवेश में देरी हो रही है
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक खासतौर पर उत्तरी बिहार को मॉनसूनी बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में केवल स्थानीय वजहों से नाममात्र के लिए बारिश होगी.
डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कृषि विज्ञानियों ने उत्तरी बिहार के सब्जी और मक्का उत्पादक किसानों को विशेष एडवाइजरी जारी की है. कृषि विज्ञानियों ने हिदायत दी है कि माॅनसून के भरोसे नहीं रहें. निजी सिंचाई साधन हों तो वर्तमान परिदृश्य में सब्जी और मक्का में सिंचाई अभी कर लें, अन्यथा फसल को नुकसान होना तय है. कृषि विज्ञानियों ने सुझाव दिया है कि धान के बीज बनाने की कवायद पर असर पड़ सकता है. उसके लिए पानी प्रबंध कर लें.
वरिष्ठ मौसम विद ए सत्तार ने कहा कि सामान्य तौर पर 10 जून तक बिहार में माॅनसून प्रवेश करता है. इस बार माॅनसून आने में 10 से अधिक दिनों का विलंब हो गया है. सब्जी और मक्का उत्पादक किसानों को सतर्क रहना चाहिए. अभी बिहार में गर्मी जारी रहेगी.
अगले पांच दिन तक ऐसी ही गर्मी
पटना : राजधानी सहित पूरे राज्य में आज गर्मी चरम पर दिखी. पारा लगातार चढ़ रहा है. पटना शहर में शुक्रवार को काफी दिनों बाद लू के थपेड़ों का अनुभव हुआ. गर्मियों के वर्तमान सीजन में शुक्रवार सबसे गर्म दिन रहा.
गर्म हवा लोगों को झुलसा रही थी. आज सुबह भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. गर्म हवाओं के चलते कुछ समय के लिए शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम देखी गयी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गर्मी का यह प्रकोप अगले पांच दिन तक जारी रहेगा. शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 26 मई को शहर का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस था. मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को भी अधिकतम पारा 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version