पटना : बिहार में इंटरीमीडिएट की परीक्षा परीणाम बाद लगातार स्क्रूटनी के लिए आवेदन आ रहे हैं. एक तरफ जहां बोर्ड किसी तरह की त्रुटि नहीं होने का दावा कर रहा है. वहीं, अब तक बोर्ड को 27 हजार से भी ज्यादा परीक्षीर्थियों के आवेदन मिले हैं. रिजल्ट में तथाकथित गड़बड़ियों के बाद बच्चों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे गये थे. ऑनलाइन आवेदन के लिए 19 जून तक का समय दिया गया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभी तक कुल 27, 675 विद्यार्थियों द्वारा अपने उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के संबंध में आवेदन किया गया है. उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के अतिरिक्त विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन शिकायत करने के लिए भी समिति द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है. इसके तहत अभी तक कुल 467 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है.स्क्रूटनी का काम बोर्ड ने प्रारम्भ कर दिया है जिसके बाद रिजल्ट भी अगले सप्ताह से आना प्रारंभ हो जायेगा. बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी 15 जून से बढ़ाकर 22 जून, 2018 तक कर दिया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म दिनांक 22 जून, 2018 के बीच ऑनलाइन रूप से भरा जायेगा. इस परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म वेबसाइट https://www.biharboard.online पर भरा जायेगा.