नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM नीतीश, फिर उठेगा विशेष राज्य दर्जे की मांग

पटना : दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक बुलायी है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की चौथी बैठक करेंगे.गौर हो कि बिहार लंबे समय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 2:03 PM

पटना : दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक बुलायी है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की चौथी बैठक करेंगे.गौर हो कि बिहार लंबे समय से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करता रहा है. 14वें वित्त आयोग ने विशेष राज्य के दर्जे के लिए जो मापदंड तय किया था, उसमें बिहार जैसे राज्य वंचित हो गये. लेकिन, 15वें वित्त आयोग के सामने एक बार फिर बिहार इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रहा है. ऐसा कयास भी लगा जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग रखी जायेगी.

नीति आयोग की तरफ से पिछले दिनों कहा गया था कि बिहार जैसे राज्यों के कारण देश का विकास नहीं हो रहा है, जिसके बाद उसपर काफी बयानबाजी हुई थी. बाद में नीति आयोग को इस पर सफाई भी देनी पड़ी थी. जुलाई में वित्त आयोग की टीम का बिहार दौरा होना है.

विदित हो कि नीतीश कुमार कई सालों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए आवाज उठाते रहे हैं. बिहार के दोनों सदनों बिहार विधान सभा और विधान परिषद से सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास कराकर केंद्र को भेजा जा चुका है. वहीं, 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन बिहार के एनके सिंह हैं, इसलिए भी इस आयोग से बिहार को बहुत उम्मीदें है.

Next Article

Exit mobile version