भीम एप से खर्च कर भी कमाएं पैसे, जुड़ीं कई सुविधाएं
पटना : डिजिटल इंडिया को लेकर प्रयासरत केंद्र सरकार ने भीम एप की प्रोत्साहन नीति को विस्तारित करते हुए इसे 31 मार्च, 2019 तक बढ़ा दिया है. इस प्रोत्साहन नीति में भीम एप, यूपीआई (यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस) या आधार आधारित भुगतान करने पर प्रोत्साहन राशि या कैश बैक का लाभ दिया जा रहा है. मतलब […]
पटना : डिजिटल इंडिया को लेकर प्रयासरत केंद्र सरकार ने भीम एप की प्रोत्साहन नीति को विस्तारित करते हुए इसे 31 मार्च, 2019 तक बढ़ा दिया है. इस प्रोत्साहन नीति में भीम एप, यूपीआई (यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस) या आधार आधारित भुगतान करने पर प्रोत्साहन राशि या कैश बैक का लाभ दिया जा रहा है. मतलब खर्च कर के भी पैसे कमाये जा सकेंगे.
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रोत्साहन नीति में आंशिक बदलाव करते हुए राज्य सरकारों से भी इसको बढ़ावा देने की अपील की है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए डिजिटल लेन-देने के लिए लोगों से भीम एप का उपयोग करने की अपील की. भीम एप-यूपीआई के माध्यम से एक बार में न्यूनतम एक रुपये से लेकर अधिकतम एक लाख रुपये की राशि एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.
आम नागरिकों के लिए