राज्य में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, सीएम आत्मा को जगाएं
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया है कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. यहां हर माह औसतन रेप की 98, हत्या की 233 और अपहरण की 725 वारदातें हो रही हैं. बीते दिनों में अपराध की 20,120 घटनाएं हुई हैं. इसके बाद भी सुशासन का राग अलापा जा […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया है कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. यहां हर माह औसतन रेप की 98, हत्या की 233 और अपहरण की 725 वारदातें हो रही हैं. बीते दिनों में अपराध की 20,120 घटनाएं हुई हैं. इसके बाद भी सुशासन का राग अलापा जा रहा है. सीएम-डिप्टी सीएम के जंगलराज के बाद भी लोगों की आंखें, नसें, नाड़ी और धमनियां बंद हैं. तेजस्वी ने संवेदनशीलता की परिभाषा समझाने के अंदाज में मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया कि आदरणीय नीतीश चाचा जी, मौत किसे कहते हैं? सांसों का थम जाना मौत नहीं है. मौत है संवेदनाओं का मर जाना. सरकार की संवेदनाएं भी मर गयी हैं.
मुख्यमंत्री को अब तो अपनी अंतरात्मा को झकझोर लेना चाहिए. आत्मा को जगाएं ताकि किसी बेबस पिता को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को बहन का दुराचार न देखना पड़े.