ट्रेन में सो रही महिला की तस्वीर खींचते सीआरपीएफ का जवान िगरफ्तार

मोकामा : हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में सो रही 22 वर्षीया महिला की तस्वीर खींचते सीआरपीएफ जवान रौशन कुमार पकड़ा गया. यह घटना किऊल-मोकामा रेलखंड पर घटी. मोकामा जीआरपी थाने में पीड़िता के पति ने जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. आरोपित जवान पंडारक के बकमा गांव का निवासी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 5:04 AM

मोकामा : हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में सो रही 22 वर्षीया महिला की तस्वीर खींचते सीआरपीएफ जवान रौशन कुमार पकड़ा गया. यह घटना किऊल-मोकामा रेलखंड पर घटी. मोकामा जीआरपी थाने में पीड़िता के पति ने जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. आरोपित जवान पंडारक के बकमा गांव का निवासी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना के अनिसाबाद की महिला पति के साथ ट्रेन की स्लीपर बोगी में सफर कर रही थी. सीआरपीएफ का जवान बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुआ.

वहीं, बोगी के अंदर कई बार चक्कर काटने के बाद वह सो रही महिला की तस्वीर खींचने लगा. इसी बीच उसके पति की नींद टूट गयी. पति ने इसका विरोध किया, तो जवान मारपीट पर उतारू हो गया. सीआरपीएफ जवान की अश्लील हरकत की जानकारी मिलते ही गश्ती दल ने उसे हिरासत में ले लिया.

मोकामा स्टेशन ट्रेन पहुंचने पर उसे थाने में बंद कर दिया गया. इस संबंध में जीआरपी थानेदार ने बताया कि आरोपित जवान पर छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ है. उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है.
जवान ने आरोप को बताया निराधार
होने वाली थी शादी, पहुंच गया हवालात
सीआरपीएफ जवान रौशन की बरबीघा के मेहुस गांव में शादी तय थी. 25 जून को बरात जाने वाली थी, लेकिन वह शादी से पहले ही छेड़खानी के आरोप में हवालात पहुंच गया. ग्रामीणों ने बताया कि वह डिब्रूगढ़ में योगदान कर रहा था. शादी को लेकर वह छुट्टी लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान दिल्ली में राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुआ. वहीं, बरौनी जंक्शन पर भूलवश वह दूसरी ट्रेन पकड़ कर बाढ़ स्टेशन के बदले बड़हिया स्टेशन पहुंच गया. यहां से वह बाढ़ लौटने के लिए हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में सवार हुआ. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि जवान ने फोटो खींचने के साथ अश्लील बातें भी कहीं. इधर, आरोपित जवान का कहना है कि उस पर लग रहा आरोप निराधार है.

Next Article

Exit mobile version