सूरज ने तरेरीं आंखें, पारा चला रिकॉर्ड की ओर

पटना@43 c. सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार, अभी और सतायेगी गर्मी पटना : गर्मी अभी राहत नहीं देने वाली है. पारा में उछाल आने के बाद शहर व आस पास के तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. शनिवार सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान शहर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 5:09 AM

पटना@43 c. सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार, अभी और सतायेगी गर्मी

पटना : गर्मी अभी राहत नहीं देने वाली है. पारा में उछाल आने के बाद शहर व आस पास के तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. शनिवार सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक यानी 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा गर्म पछुआ हवा चलने में लोगों ने लू का भी अनुभव किया. वहीं दूसरी तरफ आर्द्रता 59 फीसदी रहने से ऊमस की मार भी लोगों को झेलनी पड़ी. मौसम केंद्र के अनुसार अभी गर्मी और सतायेगी. राज्य में मॉनसून आने से पहले ही कमजोर पड़ चुका है.
इस कारण प्री माॅनसून बारिश भी नहीं हो रही है. आसमान से बादल साफ हो चुके हैं. इस कारण सूरज की तीखी किरणें लोगों को झुलसा रही हैं. मौसम केंद्र की मानें तो अगले पांच दिनों में बादल व बारिश के कोई आसार नहीं है. हालांकि प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में रविवार सुबह आंधी और बारिश की संभावना है.
बीते दो वर्षों में सबसे अधिक गर्मी : बीते दो वर्षों में इस बार जून में सबसे
अधिक गर्मी पड़ी है. 2017 व 2016 में जून माह में अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड 41.3 व 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 2015 में 44.7, 2014 में 42.4, वर्ष 2013 में 38.4, 2012 में 44.1, 2011 में 41.3, 2010 में 43.8, 2009 में 43.9 व 2008 में 38.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया .
मई के बदले जून में लू
पटना. इस बार गर्मी में मौसम का मिजाज थोड़ा अलग रहा है. इस बार मई में चलने वाली लू नहीं बही. बीते माह पूरे दिन उमस ने परेशानी बढ़ायी थी. भले ही तापमान कम था, लेकिन उस दौरान उमस से लोग हलकान हो रहे थे. वहीं इस बार जून में अब जा कर लू ने अपना असर दिखाना शुरू किया गया है. बीते दो दिनों से लू चलना असर हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इसका असर पूरे जून तक रहे. यानी 15 जून तक बंद होने वाला लू 30 जून तक जा सकता है. फिलहाल लू चलने से
शहर में सब्जी भी महंगी हो गयी है़
राज्य स्तरीय आंदोलन करेगा सवर्ण मोर्चा : पटना. अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि रंजन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने सवर्ण समाज पर आपातकाल लगा दिया है. बिहार में 9900 पुलिस की बहाली हुई, जिसमें सिर्फ 64 सवर्णों को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ राज्य स्तरीय आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version