मोकामा:ट्रेनमें सो रही महिला कावीडियोबनाते हुए सीआरपीएफ के एक जवान को पुलिस ने बिहार के मोकामा में गिरफ्तार किया है. महिला हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस में शुक्रवार को सफर कर रही थी. इसी दौरानजवान वीडियोबनाते पकड़ा गया. जवान रवि रौशन पटना के बकमा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो मध्य प्रदेश में पदस्थापित है.
जानकारी के मुताबिक जवान बड़हिया स्टेशन परट्रेनमें सवार हुआ था. पटना की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ इसी ट्रेन के एक बोगी में सफर कर रही थी. तभी मोकामा में जवान ने सोई अवस्था में महिला का मोबाइल से वीडियो बनाने लगा.इसी दौरान परिवार के किसी सदस्य नेजवानके इस हरकतको देख लिया.जिसकेबाद महिला ने कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी.फिर जवान को पटना साहिब रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित महिला के पति द्वारा मोकामा जीआरपी में केस दर्ज किया है.