22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी छात्रा ने सिपाही पर लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

पटना : मधेपुरा पुलिस में कार्यरत एक सिपाही पर 18 वर्षीया छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता मधेपुरा की रहनेवाली है. जबकि, आरोपित सिपाही पंडारक थाना क्षेत्र का निवासी है. इस संबंध में पीड़िता ने रविवार को पंडारक थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि […]

पटना : मधेपुरा पुलिस में कार्यरत एक सिपाही पर 18 वर्षीया छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता मधेपुरा की रहनेवाली है. जबकि, आरोपित सिपाही पंडारक थाना क्षेत्र का निवासी है. इस संबंध में पीड़िता ने रविवार को पंडारक थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि वह ग्रेजुएशन की छात्रा है. मधेपुरा के सिंघेश्वर स्थान के पास सिपाही से तीन वर्ष पहले जान-पहचान हुई थी. आरोपित ने थोड़े ही दिनों बाद शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ यौन शोषण करने लगा.

इस बीच, छात्रा ने आरोपित सिपाही से शादी करने का दबाव बनाया, तो आरोपित सिपाही ने उसे नाबालिग बता कर मामले को टाल दिया. बाद में पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी मिल गयी. लेकिन, समाज में बदनामी के डर से चुप्पी साध ली. पीड़िता का कहना है कि उसकी उम्र 18 वर्ष हो जाने के बावजूद सिपाही शादी से इनकार करने लगा. सामाजिक स्तर पर भी शादी की कई बार पहल हुई. इससे उग्र होकर आरोपित ने छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी. विवश होकर अपनी मां के साथ पीड़िता पंडारक थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में बाढ़ डीएसपी कमलाकांत प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

कैसे हुआ मामले का खुलासा

पीड़ित छात्रा अपनी मां के साथ रविवार को सिपाही के लेमुआबाद स्थित घर पर पहुंच गयी. उसने सिपाही के परिजनों से मिलकर अपनी आपबीती सुनायी. लेकिन, उसके परिजनों ने छात्रा की फरियाद को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया. विवश होकर छात्रा ने गांव के प्रबुद्ध लोगों के सामने सिपाही की करतूत को उजागर कर दिया. उसके बाद सिपाही के परिजनों ने शादी करने के बदले 15 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद छात्रा थाने पहुंच गयी. इधर, मामला सामने आने के बाद दिन भर गांव से लेकर थाने तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पीड़िता पर अपनी शिकायत वापस करने का भी दबाव बनाया गया. जब छात्रा ने शिकायत वापस नहीं की, तो सात दिनों के अंदर शादी का प्रलोभन भी दिया गया. बहरहाल, पुलिस इस मामले में छानबीन का हवाला देकर साफ तौर पर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें