पटना : कादरी सहित कई नेता दिल्ली रवाना
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी सहित कई नेता रविवार को दिल्ली रवाना हो गये. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ संगठन की गतिविधि व कार्यकलापों पर चर्चा होगी. इसमें सभी प्रदेशों के अध्यक्ष व वरिष्ठ […]
पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी सहित कई नेता रविवार को दिल्ली रवाना हो गये. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ संगठन की गतिविधि व कार्यकलापों पर चर्चा होगी. इसमें सभी प्रदेशों के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. जानकारों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चयन को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.
इसके लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में शामिल होने के लिए कई नेता पहले ही दिल्ली पहुंच चुके थे. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस के बिहार प्रभारी सचिव राजेश लिलोटिया व वीरेंद्र सिंह राठौर भी शामिल होंगे.