बाढ़ : 10 लाख के गहने ले गये चोर

बैठ कर फ्रिज में रखी मिठाई खायी और ठंडा पानी पिया बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार की रात दो अलग-अलग घरों में चोरी कर 10 लाख के गहने तथा नकदी गायब कर दिये. वहीं, बदमाशों ने फ्रिज से मिठाई निकाल कर खायी और ठंडा पानी भी पीया इसके बाद माल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 5:55 AM

बैठ कर फ्रिज में रखी मिठाई खायी और ठंडा पानी पिया

बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार की रात दो अलग-अलग घरों में चोरी कर 10 लाख के गहने तथा नकदी गायब कर दिये. वहीं, बदमाशों ने फ्रिज से मिठाई निकाल कर खायी और ठंडा पानी भी पीया

इसके बाद माल के साथ चंपत हो गये. सुबह में पीड़ित ने घर का हाल देख कर सिर पीट लिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को अचुआरा गांव के अशोक कुमार सिंह के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. बताया जाता है कि अशोक कुमार सिंह और घर के सदस्य बाहर गये हुए थे.

इस बात का फायदा उठाते हुए बदमाश सीधे मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुस गये. बदमाशों ने अटैची और अलमारी में रखे हुए 20 भर सोने और 25 भर चांदी के करीब पांच लाख के गहने सहित एक लाख रुपये लेकर फरार हो गये. वहीं, काजीचक वार्ड नंबर 24 निवासी कौशल कुमार सिन्हा के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर तीन -चार लाख रुपये के सोने के गहने और एलसीडी टीवी लेकर फरार हो गये.

घटना के वक्त गृहस्वामी बाहर गया हुआ था. वापस आने पर मामले का पता चलने पर दोनों मामलों में पीड़ितों ने बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करायी. प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच भी की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version