बिहटा : दो हाईवा, एक ट्रैक्टर और पोकलेन सहित तीन गिरफ्तार
अवैध खनन का यह पूरा कारोबार आला अधिकारियों की शह पर ही चलता है बिहटा : सोन नदी से खनन पर प्रतिबंध तो जरूर लगा, लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन नहीं रुक रहा है. बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी में बालू का बेखौफ अवैध खनन हो रहा है. खनन स्थल को देख कर […]
अवैध खनन का यह पूरा कारोबार आला अधिकारियों की शह पर ही चलता है
बिहटा : सोन नदी से खनन पर प्रतिबंध तो जरूर लगा, लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन नहीं रुक रहा है. बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी में बालू का बेखौफ अवैध खनन हो रहा है. खनन स्थल को देख कर लगता है कि जैसे यहां कोई स्वीकृत खनन पट्टा हो. देर रात से तड़के तक यहां पर हाइवा, ट्रैक्टर एक साथ बालू लोड करते हुए देखे जाते हैं.
क्षेत्र के लोग अधिकारी से सेटिंग कर के अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. खनन का यह खेल रात नौ से शुरू होता है और भोर में पांच बजे तक चलता है. यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध बालू के खनन का कारोबार पुलिस या प्रशासन के आला अधिकारियों की मिलीभगत के बिना होना संभव नहीं है. अवैध खनन का यह पूरा कारोबार आला अधिकारियों की शह पर ही चलता है.
बीती रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग और बिहटा पुलिस ने दोघड़ा छिलका पर छापेमारी की. जहां अवैध बालू खनन करते हुए दोघड़ा से दो हाईवा, एक पोकलेन, एक ट्रैक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान हाईवा ड्राइवर अरवल निवासी विश्वकर्मा चौधरी, रामपुर चौरम निवासी उदय कुमार और बिहटा दोघड़ा निवासी पोकलेन ड्राइवर मदन पासवान के रूप में की जा रही है.