पटना : पीड़िता से बदसलूकी करने वाले को पार्टी से निकालें तेजस्वी : जदयू
पटना : जदयू ने गया में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने के मामले में राजद को घेरा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार व निखिल मंडल ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि अगर तेजस्वी प्रसाद यादव का जमीर जिंदा है तो इस मामले के दोषी […]
पटना : जदयू ने गया में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने के मामले में राजद को घेरा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार व निखिल मंडल ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि अगर तेजस्वी प्रसाद यादव का जमीर जिंदा है तो इस मामले के दोषी पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल पार्टी से बर्खास्त करें.
संजय सिंह ने कहा कि राजद जाति देख कर पीड़ितों का मुद्दा उठाता है. नवादा, जहानाबाद और राघोपुर के मामलों में जाति देख कर चुप रहने वाला राजद आज राजनीतिक फायदे के लिए गया मामले में पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने का पाप कर रहा है. दुष्कर्म की कहानी सुनने-सुनाने गयी राजद की टीम में सुरेंद्र यादव जैसे नेता भी शामिल थे, जो कई संगीन मामलों के आरोपित हैं.
विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाले तेजस्वी यादव की सुविधा की राजनीति नहीं चलेगी. सरकार ने गया मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में दोषी किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा.
निखिल मंडल ने कहा कि राजद नेताओं ने न सिर्फ पीड़िता की पहचान सार्वजनिक की, बल्कि उसकी रिकॉर्डिंग कर उसे वायरल भी किया. यह कानून का सरासर उल्लंघन है. मामले में संलिप्त राजद नेता तत्काल माफी मांगें और उन पर कार्रवाई की जाये.