पटना : ‘नशामुक्ति व बेरोजगारी से मुक्ति का अभियान साथ-साथ चलेगा’
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य की एनडीए सरकार ने पूर्ण शराबबंदी से पहले देसी शराब और ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को वैकल्पिक रोजगार देने के लिए 840 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की. जिसके तहत नया रोजगार शुरू करने के लिए अब एक लाख रुपये तक […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य की एनडीए सरकार ने पूर्ण शराबबंदी से पहले देसी शराब और ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को वैकल्पिक रोजगार देने के लिए 840 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की.
जिसके तहत नया रोजगार शुरू करने के लिए अब एक लाख रुपये तक की मदद दी जायेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा एससी-एसटी परिवारों को मिलेगा. नशामुक्ति और बेरोजगारी से मुक्ति का अभियान साथ-साथ चलेगा. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने भारत की योग विद्या को वैश्विक स्वीकार्यता प्रदान करने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की परंपरा शुरू की. जिसका 192 देशों में स्वागत हुआ. मुस्लिम देशों में भी योग दिवस मनाया जाता है.
बिहार में इस बार योग दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा और इसका नेतृत्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक करेंगे. योगाभ्यास हमारे तन-मन और समाज को जोड़ने का कार्यक्रम है. मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी राज के 15 साल तक बिहार की खस्ताहाल सड़कें देश भर में मजाक का विषय बनी थीं. एनडीए शासन में सड़क-पुल का निर्माण एक कीर्तिमान बन गया.