एसएसपी के पास पहुंच युवती ने की फरियाद
युवती का बयान महिला थाने में हुआ दर्ज
मसौढ़ी : सर! मेरे पिता मुझे हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं . हर रोज मेरी पिटाई करते हैं. गर्म चाय मेरे शरीर पर उड़ेल देते हैं. मुझे तड़पता छोड़ देते हैं . पिता की इन हरकतों से तंग आकर मैं घर से भाग कर आपके पास न्याय के लिए पहुंची हूं .
अब पिता ने मेरे ऊपर घर से 50 हजार नकद व जेवरात लेकर एक युवक के साथ भाग जाने का झूठा आरोप लगा कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है . कृपया मेरी मदद करें . शनिवार को स्थानीय थाना के जमालपुर गांव निवासी 18 वर्षीया अमीषा कुमारी ने एसएसपी के दफ्तर में यह गुहार लगायी . इधर, युवती की आपबीती सुन एसएसपी ने उसे फौरन महिला थाना भेज दिया .
बाद में महिला थाना में उसका फर्द बयान दर्ज कर उसे रविवार को मसौढ़ी थाना लाया गया . हालांकि, अमीषा के साथ उसके पिता किन कारणों से उसे प्रताड़ित करते थे फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है . पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है . इस बाबत मसौढ़ी थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि शनिवार को अमीषा के पिता ने गांव के ही नवनीत कुमार पर अपनी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी . फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है .
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि युवती की मां मंदबुद्धि की है . लिहाजा पटना के एक निजी कंपनी में काम करने वाला उसका पिता जो भी पैसा होता था वह अपनी पुत्री को ही रखने के लिए देता था .इधर, युवती का कुछ दिनों से एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर अक्सर उसके पिता पहले डांट- फटकार करते थे. इसके बावजूद युवती अपनी आदत में सुधार नहीं ला रही थी .
ग्रामीणों की मानें, तो इसी को लेकर पिता ने उसे मारपीट कर उक्त युवक से अलग करना चाहा .इसी बीच वह भाग कर एसएसपी के यहां पहुंच गयी. इधर, उसके पिता ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया .थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के द्वारा महिला थाना , पटना में दिये गये फर्द बयान के आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. इधर, आरोपित युवक नवनीत को पुलिस पूछताछ के लिए थाने पर लायी है .