Advertisement
ओपो मोबाइल कंपनी के गेस्ट हाउस में मिली शराब एक चाईनीज गिरफ्तार, 7 हिरासत में, वीजा भी जब्त
छापेमारी. अनिसाबाद गोलंबर के अलीनगर में स्थित है गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस में दो चाईनीज महिला समेत आठ लोग थे गेस्ट हाउस के मैनेजर व कर्मचारी भी हिरासत में पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद अलीनगर में स्थित ओपो मोबाइल फोन के गेस्ट हाउस में पटना पुलिस की टीम ने रविवार की रात छापेमारी की […]
छापेमारी. अनिसाबाद गोलंबर के अलीनगर में स्थित है गेस्ट हाउस
गेस्ट हाउस में दो चाईनीज महिला समेत आठ लोग थे
गेस्ट हाउस के मैनेजर व कर्मचारी भी हिरासत में
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद अलीनगर में स्थित ओपो मोबाइल फोन के गेस्ट हाउस में पटना पुलिस की टीम ने रविवार की रात छापेमारी की और शराब की बोतल के साथ एक चाईनीज अधिकारी को पकड़ लिया.
पकड़े गये चाईनीज में टीआनडोंग शामिल है. हालांकि, एक अन्य वू चुंआनगयोंग को पुलिस खोज रही है. लेकिन, यह छापेमारी के समय अपने फ्लैट पर मौजूद नहीं था. वू चुंआनगयोंग व टीआनडोंग के कमरे से ही पुलिस ने शराब की बोतल बरामद की है.
इनके अलावा गेस्ट हाउस में मौजूद दो महिला समेत सात अन्य चाईनीज को पूलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि, उनके पास से शराब की बोतल नहीं बरामद की गयी है. ये सभी अपने आप को मोबाइल कंपनी के कर्मचारी बता रहे हैं. पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर व कर्मचारी को भी हिरासत में लिया है.
सूत्रों का कहना है कि गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों से शराब की भरी व खाली बोतलें बरामद की गयी है. इससे यह स्पष्ट है कि गेस्ट हाउस में शराब की बोतलें पहुंचायी जाती थी और उसका सेवन किया जाता था. उक्त गेस्ट हाउस अलीनगर में शाहिद अनवर इमाम के चार मंजिले मकान में स्थित है.
एसएसपी मनु महाराज के अनुसार सभी लोगों के पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है. उन लोगों ने अपने आप को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताया है. इसका भी सत्यापन किया जा रहा है.
फिलहाल गेस्ट हाउस में रहनेवाले तमाम चाईनीज पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. यह जानकारी ली जा रही है कि शराब उन्हें कैसे मिलता था और कौन पहुंचाता था? इस पर उन लोगों ने दो लोगों के नामों की जानकारी दी है और पुलिस उन्हें भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, पुलिस ने सभी चाईनीज को हिरासत में ले लिया है और उन पर की जानेवाली कानूनी कार्रवाई के संबंध में स्पेशल ब्रांच से सलाह ली जा रही है.
शराब पीने की सूचना मिलने पर की गयी छापेमारी
पुलिस को जानकारी मिली कि गेस्ट हाउस में प्रतिदिन शराब का सेवन किया जाता है. मामला विदेशी लोगों का था इसलिए पुलिस ने पहले सत्यापन किया. जब पुष्टि हो गयी तो फिर गेस्ट हाउस की घेराबंदी कर दी गयी और एक-एक कमरे की तलाशी लगी गयी. जिसमें वू चुंआनगयोंग व टीआनडोंग के अलग-अलग फ्लैट से शराब की भरी बोतल बरामद की गयी. पुलिस ने वहां रहनेवाले तमाम चाईनीज का पासपोर्ट व वीजा जब्त कर लिया है. साथ ही वहां के विदेश मंत्रालय को जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement