बेटी के प्रेम प्रसंग के खिलाफ पिता ने प्रेमी पर दर्ज करायी प्राथमिकी, तो बेटी ने पिता पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
मसौढ़ी : सर! मेरे पिता मुझे हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं. हर रोज मेरी पिटाई भी करते हैं. गर्म चाय मेरे शरीर पर उड़ेल देते हैं. मुझे तड़पता छोड़ देते हैं. पिता की इन हरकतों से तंग आकर मैं घर से भाग कर आपके पास न्याय के लिए पहुंची हूं. अब पिता ने मेरे […]
मसौढ़ी : सर! मेरे पिता मुझे हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं. हर रोज मेरी पिटाई भी करते हैं. गर्म चाय मेरे शरीर पर उड़ेल देते हैं. मुझे तड़पता छोड़ देते हैं. पिता की इन हरकतों से तंग आकर मैं घर से भाग कर आपके पास न्याय के लिए पहुंची हूं. अब पिता ने मेरे ऊपर घर से 50 हजार नकद और जेवरात लेकर एक युवक के साथ भाग जाने का झूठा आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. कृपया मेरी मदद करें. स्थानीय थाने के जमालपुर गांव निवासी 18 वर्षीया अमीषा ने एसएसपी कार्यालय में यह गुहार लगायी है.
इधर, किशोरी की आपबीती सुन कर एसएसपी ने उसे फौरन महिला थाने भेज दिया. बाद में महिला थाने में उसका फर्द बयान दर्ज कर उसे रविवार को मसौढ़ी थाना लाया गया. हालांकि, अमीषा के साथ उसके पिता किन कारणों से उसे प्रताड़ित करते थे, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस बाबत मसौढ़ी थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि अमीषा के पिता ने गांव के ही नवनीत कुमार पर अपनी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि लड़की की मां मंदबुद्धि की है. लिहाजा पटना के एक निजी कंपनी में काम करनेवाले उसके पिता के पास जो भी पैसा होता था, वह अपनी पुत्री को ही रखने के लिए देता था. इधर, लड़की का कुछ दिनों से एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर अक्सर उसके पिता पहले डांट-फटकार करते थे. इसके बावजूद लड़की की आदत में सुधार नहीं हो रहा था. ग्रामीणों की मानें, तो इसी को लेकर पिता ने उसे मारपीट कर बेटी को युवक से अलग करना चाहा. इसी बीच, वह भाग कर एसएसपी के यहां पहुंच गयी. इधर, उसके पिता ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की द्वारा पटना स्थित महिला थाने में दिये गये फर्द बयान के आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इधर, आरोपित युवक नवनीत को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लायी है.