राहुल गांधी के साथ बिहार केे नेताओं की बैठक में हुआ तय, सूबे में किसानों और गरीबों की अावाज बनेगा कांग्रेस
नयी दिल्ली / पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में बिहार के नेताओं के साथ आयोजित विशेष बैठक समाप्त हो गयी. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई है. बैठक में प्रदेश संगठन को मजबूत करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. हालांकि, अभी तक स्थायी प्रदेश अध्यक्ष […]
नयी दिल्ली / पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में बिहार के नेताओं के साथ आयोजित विशेष बैठक समाप्त हो गयी. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई है. बैठक में प्रदेश संगठन को मजबूत करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. हालांकि, अभी तक स्थायी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा नहीं हुई है. साथ ही बैठक में यह तय हुआ है कि राज्य में व्याप्त किसानों और गरीबों की समस्या को पार्टी प्रमुखता से उठायेगी. प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी के मुताबिक, बिहार में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और दो प्रभारी सचिव लगातार काम कर रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने पुराने जनाधार को पाने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रही है.
नेताओं ने कही मन की बात
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे नेताओं ने बैठक के बाद राहुल गांधी से अपनी मन की बात भी कही. प्रभारी सचिव राजेश लिलौठिया ने बताया कि बैठक में स्थायी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हालांकि, पार्टी के नेता चाहते हैं कि स्थायी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो और उम्मीद है कि इस पर जल्द ही फैसला आयेगा. उन्होंने बताया कि बैठक के बाद प्रदेश के सभी नेता एक-एक कर राहुल गांधी से मिले और अपने मन की बात कही. राजेश लिलौठिया ने बताया कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पार्टी प्रदेश में किसानों और गरीबों की समस्याओं को लेकर अावाज उठायेगी. वहीं,विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर रणनीति पर भी बात हुई है.