गया गैंगरेप : न्याय के लिए धरने पर बैठे दादा
पटना : डॉक्टर की आंखों के सामने उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप मामले में नाबालिग के दादा धरने पर बैठ गये हैं. राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में न्याय के लिए नाबालिग के दादा अब धरने पर बैठ गये हैं. उनका कहना है कि पुलिस सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करे. साथ ही […]
पटना : डॉक्टर की आंखों के सामने उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप मामले में नाबालिग के दादा धरने पर बैठ गये हैं. राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में न्याय के लिए नाबालिग के दादा अब धरने पर बैठ गये हैं. उनका कहना है कि पुलिस सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करे. साथ ही मैं मांग करता हूं की जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों को फांसी दी जाये. दूसरी ओर, आज पीड़ित नाबालिग को पटना लाया गया, जहां एडीजे-1 के पास धारा 164 के तहत नाबालिग का बयान दर्ज कराया गया. इसमें पॉक्सो एक्ट के तहत भी सभी आरोपितों पर मामला दर्ज किया जायेगा.
वहीं, पुलिस अब तक इस घटना में तीन आरोपित ही गिरफ्तार कर पायी है. जबकि, अन्य आरोपित अब भी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं. पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रही है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अब तक दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. वहीं, एक तरफ एफएसएल की टीम घटना स्थल से मिले सुराग के अाधार पर आरोपितों तक पहुंचने के फिराक में लगा है.