राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक, जल्द हो सकती है प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति

नयी दिल्ली : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. जिस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, राज्य में संगठन को मजबूत करने और सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल के संदर्भ में बातचीत हुई. राज्य कांग्रेस के नेताओं की गांधी के साथ हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 7:56 PM

नयी दिल्ली : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. जिस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, राज्य में संगठन को मजबूत करने और सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल के संदर्भ में बातचीत हुई. राज्य कांग्रेस के नेताओं की गांधी के साथ हुई करीब तीन घंटे की मैराथन बैठक के बाद यह जानकारी सामने आयी है कि इस महीने के आखिर अथवा जुलाई के पहले सप्ताह में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है.

बिहार के कांग्रेस विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, सांसदों, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के पूर्व नेताओं ने गांधी से मुलाकात की. बिहार के इन पार्टी नेताओं से कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाकात आज सुबह 10 बजे आरंभ हुई और दिन में करीब एक बजे तक चली. पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि गांधी के साथ मुलाकात के दौरान बिहार कांग्रेस के नेताओं ने उनके समक्ष पार्टी से जुड़े मुद्दे रखे. उन्होंने कहा, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से एक-एक करके अलग से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी भावना से अवगत कराया.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, राज्य में संगठन को मजबूत करने और सहयोगी दलों के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ने को लेकर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने के आखिर अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति हो जायेगी. कौकब कादरी पिछले कई महीनों से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version