Loading election data...

क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म से कभी समझौता नहीं : नीतीश कुमार

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हित में वहराज्य के विशेष दर्जे की मांग हमेशा उठाते रहेंगे. राज्य सरकार अपने संसाधनों का सदुपयोग कर योजनाओं का संचालन कर रही है. गांधीजी के विचारों को मान कर हम प्रचार पर फालतू पैसे खर्च नहीं करते. उन्होंने स्वीकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 10:18 PM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हित में वहराज्य के विशेष दर्जे की मांग हमेशा उठाते रहेंगे. राज्य सरकार अपने संसाधनों का सदुपयोग कर योजनाओं का संचालन कर रही है. गांधीजी के विचारों को मान कर हम प्रचार पर फालतू पैसे खर्च नहीं करते. उन्होंने स्वीकार किया कि एलायंस के साथ काम करने की कुछ परेशानियां होती हैं, लेकिन क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म से कभी समझौता नहीं होगा. सरकार न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर कायम है और आगे भी रहेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एएन कॉलेज में अनुग्रह जयंती सह स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि शराब का सेवन या कारोबार मौलिक अधिकार में शामिल नहीं है. यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है. कुछ धंधेबाज अब भी धंधा करने में जुटे हो सकते हैं, लेकिन बुनियादी तौर पर निचले स्तर के लोगों को इसका काफी फायदा हुआ है. शराबबंदी का सकारात्मक प्रभाव यह है कि नीति आयोग की बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने मुझसे इसकी पूरी प्रक्रिया जाननी चाही. मैंने उनसे कहा है कि आप अपना प्रतिनिधिमंडल भेजें, हम उनको प्रक्रिया की डिटेल जानकारी उपलब्ध करा देंगे.

… तो माफ करा देंगे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का कर्ज
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का जम कर लाभ उठाएं. इसमें छात्रों को बगैर गारंटर चार लाख रुपये तक का कर्ज आसानी से उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि चिंता मत करो. अगर पढ़ाई खत्म होने के बाद भी पैसा लौटाने की स्थिति में नहीं रहोगे तो हम वह कर्ज भी माफ करा देंगे.

कॉलेज भवन की कमी होगी दूर

नीतीश कुमार ने एएन कॉलेज में भवन की कमी के सवाल पर कहा कि चिंता मत कीजिए. भवन की कमी दूर करना हमारा कर्तव्य है. हमने यहीं से प्रधान सचिव को निर्देशित कर दिया है कि वे आप लोगों से बात कर आवश्यकताओं का प्रस्ताव बना कर जल्द भेजें, ताकि उस पर जल्द कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि नवगठित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय विशिष्ट विवि है. इसको काम करने में कोई कठिनाई न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. समारोह की अध्यक्षता पाटलिपुत्र विवि के कुलपति गुलाब चंद राम जायसवाल ने की. इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति जीके चौधरी, एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही, उप प्राचार्य प्रो पूर्णिमा शेखर व प्रो रत्ना अमृत भी मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version