जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 8 जुलाई को, आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक यहां आठ जुलाई को होगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम है क्योंकि बिहार में भाजपा नीत राजग के घटक दलों में सीट बंटवारे का मुद्दा पेचीदा होने के आसार हैं. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने एक बयान में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 11:04 PM

नयी दिल्ली : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक यहां आठ जुलाई को होगी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम है क्योंकि बिहार में भाजपा नीत राजग के घटक दलों में सीट बंटवारे का मुद्दा पेचीदा होने के आसार हैं. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने एक बयान में कहा कि बैठक यहां पार्टी के जंतर मंतर कार्यालय में होगी.

केसीत्यागी ने कहा, पार्टी मौजूदा राजनीतिक मुद्दों और आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा करेगी. बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़ कर जदयू के फिर से राजग में शामिल होने से भाजपा नीत गठबंधन मजबूत हुआ है. इससे पहले, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 40 में 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं, उसकी सहयोगी पार्टी लोजपा और रालोसपा क्रमश : सात और तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

बिहार में नीतीश कुमार नीत गठबंधन सरकार में अपने विधायकों की अधिक संख्या होने के चलते जदयू द्वारा लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें मांगे जाने की संभावना है. कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के कई मुद्दों पर अपना रुख तय करने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version