पटना : गर्मी को लेकर अब 23 जून तक बंद रहेंगी जिले की कक्षा आठ तक की कक्षाएं
पटना : गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने स्कूलों को बंद रहने की तारीख एक बार और बढ़ा दी है. अब जिले की कक्षा आठ तक की सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 23 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कक्षा नौ से 12 की कक्षाओं को सुबह […]
पटना : गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने स्कूलों को बंद रहने की तारीख एक बार और बढ़ा दी है. अब जिले की कक्षा आठ तक की सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 23 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कक्षा नौ से 12 की कक्षाओं को सुबह छह बज कर 45 मिनट से 11 बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रबंधन को निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आदेश का पालन नहीं करनेवाले स्कूलों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी के आदेश से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है.