पटना : BSNL ने पेश किया मानसून ऑफर, अब 429, 666 और 999 के प्लान पर मिलेगा…

पटना : बीएसएनएल ने मंगलवार को मानसून ऑफर को पेश किया. यह ऑफर 18 जून से अगले 60 दिनों तक लागू रहेगा. इस मौके पर बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक जीसी श्रीवास्तव ने बताया कि 2 जीबी प्रतिदिन अतिरिक्त नि:शुल्क डाटा पहले से चल रहे प्लान में दिये जा रहे डाटा के अतिरिक्त होगा. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 10:25 PM

पटना : बीएसएनएल ने मंगलवार को मानसून ऑफर को पेश किया. यह ऑफर 18 जून से अगले 60 दिनों तक लागू रहेगा. इस मौके पर बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक जीसी श्रीवास्तव ने बताया कि 2 जीबी प्रतिदिन अतिरिक्त नि:शुल्क डाटा पहले से चल रहे प्लान में दिये जा रहे डाटा के अतिरिक्त होगा. उन्होंने बताया कि 429, 666 और 999 को क्रमश: 1.5 जीबी प्रतिदिन एवं एक जीबी प्रतिदिन दिये जा रहे डाटा को बढ़ाकर 3 जीबी, 3.5 जीबी और 3 जीबी प्रतिदिन कर दिया गया है.

श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व कप फुटबॉल ऑफर के तहत एसटीभी 149 शुरू किया गया है. इसमें उपभोक्ताओं को 4 जीबी प्रतिदिन डाटा दिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैसे सभी उपभोक्ता जिन्होंने पिछले दो माह में नया लैपटॉप या पीपी खरीदा है. वे अपने बिल के साथ बीएसएनएल में आवेदन देंगे, तो उन्हें दो माह के लिए 99 रुपये शुल्क वाला बीबीजी कॉम्बो यूएलडी 45 जीबी प्लान फ्री दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version