पटना : तेजस्वी राजद शासनकाल की आपराधिक घटनाओं पर श्वेतपत्र जारी करें : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम खुला पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बिहार में आपराधिक घटनाओं पर वाकई तेजस्वी गंभीर हैं तो सबसे पहले वे लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुई अापराधिक घटनाओं पर श्वेत पत्र जारी करें. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 5:23 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम खुला पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बिहार में आपराधिक घटनाओं पर वाकई तेजस्वी गंभीर हैं तो सबसे पहले वे लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुई अापराधिक घटनाओं पर श्वेत पत्र जारी करें.
इसके बाद ही अपराध पर उनका ज्ञान स्वीकार्य होगा. तेजस्वी क्राइम एक्सपर्ट बनने से पहले केवल इतनी जानकारी साझा कर दें कि राजद के शासनकाल में बिहार में जिन 17000 लाेगों का अपहरण हुआ था उनकी रिहाई में कितने अपहरणकर्ताओं पर कार्रवाई हुई?
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बिहार के ऐसे इकलौते मुख्यमंत्री रहे हैं जिन्होंने सत्ता में बैठ कर वर्षों तक राज्य में अपराध का आंकड़ा तक इकट्ठा नहीं करने दिया. 17 हजार अपहृतों की रिहाई में मिली फिरौती की संपत्ति में किसको कितना अंश मिला. यह बताने का तेजस्वी यादव साहस करें. साथ ही यह भी बताएं कि 15 साल के राजद शासनकाल में कैसे शहाबुद्दीन और राजबल्लभ जैसे माफिया काे राजनीति में भागीदारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version