पटना : सभी प्रकोष्ठ पंचायत स्तर पर तैयार करें एक-एक सक्रिय साथी : आरसीपी सिंह

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने सभी प्रकोष्ठों को पंचायत स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता तैयार करने का टास्क दिया है. मंगलवार को उन्होंने जदयू के प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक की शुरुआत की. पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में पहले दिन नगर निकाय, समाज सुधार वाहिनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 5:27 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने सभी प्रकोष्ठों को पंचायत स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता तैयार करने का टास्क दिया है.
मंगलवार को उन्होंने जदयू के प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक की शुरुआत की. पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में पहले दिन नगर निकाय, समाज सुधार वाहिनी, पंचायती राज एवं सहकारिता प्रकोष्ठों की समीक्षा की गयी.
बैठक के दौरान सिंह ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ पंचायत स्तर तक दल की नीतियों व कार्यक्रमों को आमलोगों तक पहुंचाएं. नगर निकाय प्रकोष्ठ को सभी 12 नगर निगम, 42 नगर परिषद एवं 88 नगर पंचायत में दल के प्रति समर्पित साथियों की टीम तैयार करने का टास्क दिया गया. सहकारिता प्रकोष्ठ समेत अन्य प्रकोष्ठों से उन्होंने कहा कि जिलों के सभी 8386 पंचायतों में नीतीश कुमार की नीतियों व कार्यों में आस्था रखने वाले एक-एक साथी का अविलंब चयन करने का निर्देश दिया.
समाज सुधार वाहिनी को सरकार द्वारा चलाये जा रहे समाज सुधार कार्यक्रमों को जिसमें शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल विवाह-बंदी और कन्या-सुरक्षा के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक बनाने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version